सपने में घोड़े की सवारी करना । Sapne Me Ghode Ki Sawari Karna
Table of Content
सपने में घोड़े की सवारी करना । Sapne Me Ghode Ki Sawari Karna
सपने में अपने आप को घोड़े की सवारी करते हुए देखना अच्छे भाग्य, सारी इच्छाओं के पूरा होने, परेशानियों का हल मिलने, जीवन में खुशियों के आने, संतुष्टि, मित्रों का साथ अच्छे संबंधों के होने और वैभव प्राप्त होने की ओर इशारा करता है। ( Sapne Me Ghode Ki Sawari Karna )
सपने में सफेद घोड़े की सवारी करना । Sapne Me Safed Ghode Ki Sawari Karna
सपने में अपने आप को सफेद घोड़े की सवारी करते हुए देखना भविष्य में अच्छे और सच्चे मित्रों के बनने, खुशी, प्रसन्नता, लक्ष्यों के पूरा होने, पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होने और तरक्की का संकेत देता है।
सपने में काले घोड़े की सवारी करना । Sapne Me Kale Ghode Ki Sawari Karna
सपने में अपने आप को काले घोड़े की सवारी करते हुए देखना इच्छाओं के पूरा होने, संतुष्टि, जीवन में कुछ विशेष प्राप्त होने, मान सम्मान के बढ़ने, अच्छे भाग्य और परेशानियों के समाप्त होने का सूचक होता है। साथ ही यह सपना आपके अंदर की स्वार्थी भावना और आप दूसरों को महत्व नहीं देते है, ऐसा संकेत देता है।
सपने में घोड़े से गिरना । Sapne Me Ghode Se Girna
सपने में अपने आप को घोड़े की सवारी करते समय घोड़े से गिरते हुए देखना जीवन में नकारात्मक रूप से बदलाव होने, कार्यक्षेत्र में किसी परेशानी के आने, हानि और तरक्की के रुकने का प्रतीक होता है।
धन्यवाद ।
इसे भी पढे :
0 Comments