सपने में गाना गाना । Sapne Mein Gaana Gaana

Published by Rashmi Saurana on

चाहे हम खुश हो या हम दुखी हो, चाहे हम अपने अंदर कैसा भी महसूस कर रहे हो, हम अपने मन की भावनाओं को संगीत की मदद से अपनी खुशी या अपने दुख के रूप में व्यक्त करते है।

गाना गाना यह गाना सुनना हमें एक अलग ही सुकून देता है। गाने सुनकर या गा पर हम अपनी खुशी, अपनी भावनाएं और अपने जीवन में चल रहे उतार-चढ़ाव को महसूस करते है।

परंतु कभी-कभी सपने में भी हम खुद को गाते हुए या किसी दूसरे को गाते हुए देखते है। जो भी सपने हम देखते है उनका हमारे जीवन या भविष्य पर भी प्रभाव देखने को मिलता है।

सपनों का अच्छा बुरा परिणाम उसे किस अवस्था में देखा है इस बात पर निर्भर करता है। सपने हमारे भविष्य के लिए अलार्म की तरह काम करते है, जो हमें सही रास्ता चुनने में हमारी मदद भी करते है। तो आज हम एक और सपने के फल के बारे में चर्चा करेंगे।

sapne mein gaana gaana

सपने में गाना गाना । Sapne Mein Gaana Gaana

सपने में अपने आप को गाना गाते हुए देखना बताता है कि आप आशावादी इंसान है। य‍ह सपना भविष्य में कार्यों के पूरा होने, मेहनत का फल मिलने, रुकावटों के दूर होने तथा परेशानियों के समाप्त होने या उनका हल मिलने और परिवार व मित्रों के साथ अच्छे संबंध का संकेत देता है।

सपने में गाना गाते हुए देखना । sapne me gana gate hue dekhna

सपने में अपने आप को बुरे या गंदे तरीके से गाना गाते हुए देखना आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी और असुरक्षा की भावना को बताता है, साथ ही यह सपना आने वाले समय में दुःख, उदासी, निराशा, मानसिक चिंता और परेशानी का भी सूचक होता है।

सपने में गाना नहीं गा पाना । Sapne Me Gaana Nahi Ga Paana

सपने में यदि आप गाना नहीं गा पा रहे हो तो यह सपना भविष्य में कठिन समय के आने, रुकावट, कार्यों के पूरा नहीं होने, किसी गलत निर्णय के लेने, और लक्ष्यों तथा उद्देश्यों के नहीं मिल पाने का संकेत देता है।

सपने मे नाचना

सपने में किसी और व्यक्ति को गाना गाते देखना । Sapne Mein Kisi Ko Gana Gate Hue Dekhna

सपने में किसी और व्यक्ति को गाना गाते हुए देखना आने वाले समय में खुशी, प्रसन्नता, अच्छे समय के बिताने और किसी पुराने मित्र से या पारिवारिक संबंधों में किसी से मुलाकात होने का प्रतीक होता है।

सपने में गाना सुनना । Sapne Mein Gaana Sunna

सपने में अपने आप को गाना सुनते हुए देखना भविष्य में समस्या, परेशानी, दुःख, निराशा और जीवन में ऐसी स्थिति को बताता है जिसमें आपको किसी की मदद या सलाह की जरूरत पड़ेगी।

सपने में अपने आप को किसी सिंगिंग कंपटीशन में जज बनते हुए देखना आने वाले समय में किसी अच्छे अवसर के मिलने, यश, प्रसिद्धि और किसी क्षेत्र में विशेष सफलता का सूचक होता है।

सपने में चिड़ियों का गाना सुनना । Sapne Me Chidiyo Ka Gaana Sunna

सपने में चिड़ियों का गाना सुनना बहुत ही शुभ सपना होता है यह सपना भविष्य में अच्छे भाग्य, किसी प्रकार के लाभ या धन की प्राप्ति और किसी अच्छे समाचार के आने की ओर इशारा करता है।

मनोवैज्ञानिक कारण

सपने में खुद को गाना गाते हुए देखना । sapne me khud ko gana gate hue dekhna

जब हम अपने जीवन में खुशी पाना चाहते है या खुशी की इच्छा जब हमारे अंदर होती है तब हमें गाना गाने या गाना सुनने के सपने आते है।

या जब हम अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पाते और हमारे अंदर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने या किसी को अपनी भावना को बताने की बहुत अधिक इच्छा होती है तब भी हमें गाना गाने के सपने आते है।

गाना सुनने या गाना गाने का सपना आपके आत्मविश्वास और आपकी आत्मनिर्भरता पर भी प्रकाश डालता है और बताता है कि आप अपने जीवन में कितनी आत्मनिर्भर है या आपमें कितना आत्मविश्वास है।

यह सपना अगर आप देखते है तो आपको अपनी भावनाओं या आप अपने अंदर क्या महसूस कर रहे है, आप जिसे अपनी ये भावना बताना चाहते है आपको उसे बता देनी चाहिए, क्योंकि अगर आप अपने शब्दों से अपने मन की बात व्यक्त नहीं करेगें तब तक दूसरों का ये समझ पाना कि आपके अंदर क्या चल रहा है उन्हें ये पता नहीं चलेगा।

धन्यवाद, कृपया इस लेख पर अपनी प्रतिक्रिया दे कि आपको ये लेख कैसा लगा।


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!