सपने में छाता देखना । Sapne Me Umbrella Dekhna
Table of Content
हमारे सपनों की श्रंखला में आज के लेख का एक और नया विषय सपने में छाता ( Sapne Me Umbrella Dekhna ) को देखने का क्या मतलब होता है, हम आज इस पोस्ट में इसी विषय के बारे में बात करने वाले है।
आय दिन हम सपने देखते रहते है। सपनों को नियंत्रित कर पाना किसी के भी बस की बात नहीं है। सपनों के द्वारा वर्तमान और भविष्य दोनों की व्याख्या की जा सकती है।
बस जरूरत है तो हमें अपने सपनों के संकेतों को अच्छे से समझने की। यदि हम इनके संकेतों को अच्छे से समझ जाएं तो हम अपने वास्तविक जीवन में परिवर्तन करके अपनी परेशानियों को हल कर सकते है और लाभ भी कमा सकते है।
ऐसे ही आज हम एक और सपने के संकेतों को समझने का प्रयास करेंगे। तो आइए जानते है कि सपने में छाता को देखने का क्या अर्थ होता है।

सपने में छाता देखना । Sapne Me Umbrella Dekhna
सपने में छाता देखना अच्छा सपना होता है यह सपना खुशी, प्रसन्नता, उन्नति, अच्छे अवसरों के आने, लाभ और परेशानियों के समाप्त होने का सूचक होता है। साथ ही यह सपना बताता है कि आप अपनी भावनाओं को किसी को बताते नहीं है।
सपने में गीला छाता देखना भविष्य में परेशानी और मानसिक चिंता को बताता है।
सपने में छाता पकड़ना । Sapne Me Chata Pakadna
सपने में अपने आप को छाता पकड़े हुए देखना है जीवन में सुख शांति, संतुष्टि और नई शुरुआत का प्रतीक होता है।
इसी क्रम में सपने में अपने आप को बरसात में बंद छाता पकड़े हुए देखना आने वाले समय में लड़ाई झगड़ा, वाद-विवाद, हताशा और मानसिक तनाव का संकेत देता है।
सपने में छाता मिलना । Sapne Me Chata Milna
सपने में छाता उपहार में मिलते देखना या कहीं बंद छाता पड़ा हुआ मिले तो यह सपना अच्छे भाग्य, उन्नति, तरक्की, खुशी व प्रसन्नता की ओर इशारा करता है।
सपने में टूटा छाता देखना । Sapne Me Tuta Chata Dekhna
सपने में गंदा, टूटा, बेकार छाता देखना आने वाले समय में परेशानी, मानसिक तनाव, आर्थिक हानि या नुकसान का सूचक होता है।
इसी क्रम में सपने में टूटा, खराब, गंदा छाता कहीं पड़ा हुआ मिले तो यह सपना विश्वासघात या धोखे का प्रतीक होता है।
सपने में छाता खोना । Sapne Me Chata Khona
सपने में छाता खोना आने वाले समय में मानसिक चिंता, किसी परेशानी या समस्या के आने की ओर संकेत करता है।
सपने में छाता खरीदना । Sapne Me Chata Kharidna
सपने में अपने आप को छाता खरीदते हुए देखना सुख शांति, उन्नति, सफलता, कार्यो के पूरा होने और लाभ का सूचक होता है।
मनोवैज्ञानिक कारण
छाता का सपना आपके अंदर की सुरक्षा की भावना को बताता है। जब वास्तविकता में आप में दूसरों को सुरक्षा और उनकी मदद करने की भावना होती है तब आपको छाते का सपना आ सकता है।
या जब आप अपने जीवन में असुरक्षित महसूस कर रहे होते है या आपको किसी की मदद की आवश्यकता होती है तब भी आपको छाते का सपना दिखाई दे सकता है।
यह सपना देखने पर आप तो अपने अंदर के डर और असुरक्षा की भावना को नियंत्रण करना चाहिए और इससे बाहर निकलने का प्रयास करना चाहिए।
धन्यवाद ।
0 Comments