सपने में टीवी खरीदना । Sapne Me Tv Kharidna

Published by Rashmi Saurana on

आज हम बहुत ही अलग सपने के बारे में चर्चा करने वाले है, वह है सपने में टीवी या टेलीविजन ( Sapne Me Tv Dekhna Ya Sapne Me Tv Kharidna ) को देखना कैसा होता है। इसका आपके भविष्य में किस प्रकार से प्रभाव पड़ता है।

टेलीविजन हमारे आधुनिक वस्तुओं में से एक है। प्राचीन काल में इस तरह की वस्तुएं नहीं होती थी परंतु आज हमारे विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कि बहुत सारी आधुनिक चीजें हमारे सामने है।

कहने का तात्पर्य है कि प्राचीन काल में जब भी चीजें होती ही नहीं थी तब से यह स्वप्न शास्त्र है। उस समय इन सब चीजों के ना होने की वजह से आज आज के आधुनिक वस्तुओं का प्राचीन स्वप्न शास्त्र में कोई उल्लेख नहीं किया गया है।

परंतु आज के स्वप्न शास्त्र के ज्ञाता इन सारी आधुनिक वस्तुओं के सपनों को भी हमारे भविष्य से जोड़ते है। अनेक प्रकार के शोधों से भी इन आधुनिक चीजों के स्वप्न फल का वर्णन किया जाता है। हालांकि कभी-कभी उनके विचारों में भी मतभेद होता है, पर फिर भी काफी हद तक इसके स्वप्न फल भी सही ही होते है।

टी वी हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है, इसलिए टी वी का सपने में आना कोई विशेष बात नहीं है।

चाहे आज की आधुनिक वस्तुएं हो या पुरानी चीजें हो सपने में तो कुछ भी आ सकता है। विशेष समय पर दिखने वाले सपनों का तो भविष्य पर भी बहुत प्रभाव पड़ता है, वह वस्तुएं चाहे कुछ भी हो इससे फर्क नहीं पड़ता है।

इसलिए ऐसे सपनों का अर्थ भी हमारे जीवन पर प्रभाव डालता है। तो इन आधुनिक वस्तुओं के स्वप्न फल भी हमें पता होने चाहिए।

आज के इस लेख में मैं आपको सपने में टीवी देखने के स्वप्न फलों के बारे में बताऊंगी। तो आइए जानते हैं इसके स्वप्न फल।

sapne me tv kharidna

सपने में टीवी देखना । Sapne Me Tv Dekhna

सपने में सुंदर कलर टीवी देखना है आने वाले समय में किसी मित्र से मिलने या किसी पार्टी, समारोह में जाने और दूसरों से अपने बारे में अच्छी बातें सुनने का सूचक होता है।

सपने में टीवी में विज्ञापन देखना । Sapne Me Tv Me Advertisement dekhna

सपने में अपने आप को टीवी मे विज्ञापन देखते हुए देखना भविष्य में आपके द्वारा बहुत अधिक मेहनत करने और कार्यो की अधिकता को बताता है।

सपने में टीवी में कॉमेडी देखना । Sapne Me Tv Me Comedy Dekhna

सपने में अपने आप को टीवी में कुछ कॉमेडी देखते हुए देखना आने वाले समय में खुशी, प्रसन्नता और आपके आसपास का माहौल अच्छा होने का प्रतीक होता है।

सपने में टीवी में न्यूज़ देखना । Sapne Me Tv Me News Dekhna

सपने में अपने आप को टीवी में न्यूज़ देखते हुए देखना आपके खिलाफ बातें होने और अफवाहें फैलने का संकेत देता है।

सपने में टीवी चलना पर उसमें कुछ दिखाई नहीं देना । Sapne Me Tv Me Kuchh Dikhai Nahi Dena

सपने में टीवी चलना और उसमें कुछ दिखाई नहीं दे तो यह सपना आपका पैसा व समय बर्बाद होने का सूचक होता है।

children 403582 640

सपने में टीवी बंद करना । Sapne Me Tv Band Karna

सपने में टीवी बंद करना आने वाले समय में किसी अवसर के हाथ से निकल जाने की ओर इशारा करता है।

सपने में टीवी खरीदना । Sapne Me Tv Kharidna

सपने में अपने आप को टीवी खरीदते हुए देखना भविष्य में खुशी, प्रसन्नता, परेशानियों का हल मिलने और जीवन में नई शुरुआत का संकेत देता है।

सपने में टीवी उपहार में मिलना । Sapne Me Tv Gift Me Milna

सपने में टीवी उपहार में मिलना बताता है कि आप वह चीज खरीदोगे जो आप बहुत दिनों से चाहते थे।

मनोवैज्ञानिक अर्थ

टीवी का सपना आपके द्वारा लोगों के साथ किए गए व्यवहार का वर्णन करता है। आपका व्यवहार टेलीविजन की देखे जाने की अवस्था पर निर्भर करता है।

और टीवी का सपना लोगों का भी आपके प्रति व्यवहार का वर्णन करता है।

टीवी का सपना आपके द्वारा लिए जाने वाले निर्णय को भी बताता है।

टेलीविजन का सपना देखने पर आपको चाहिए कि आप भविष्य में जो भी निर्णय लें सोच समझ कर ले।

और आपको दूसरों के प्रति अपने व्यवहार को भी देखना चाहिए तथा जहां जरूरत हो वहाँ अपने व्यवहार को बदलें।

साथ ही आप दूसरों के व्यवहार का भी ध्यान रखें और देखें कि कहीं वह आपकी पीठ पीछे गॉसिप तो नहीं करते है।

धन्यवाद । कृपया मेरे इस लेख पर अपना पक्ष भी बताए कि आपको ये कैसा लगा।

इसे भी पढे :

सपने में नदी देखना

सपने में मगरमच्छ देखना

सपने में पानी देखना

सपने में छत देखना


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!