सपने में स्कूल देखना । Sapne Me School Dekhna
Table of Content
आज हम इस पोस्ट में स्कूल के सपने के बारे में जानेंगे। यह सपना बहुत ही सामान्य होता है, शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने स्कूल का सपना नहीं देखा होगा।
स्कूल एक ऐसी जगह होती है जहां हम सब ने अपने खुशी के पल बिताए होते है या यूं कहें तो हमारे जीवन का सबसे अच्छा समय बिता होता है।
इसलिए स्कूल का सपना अकसर हमें दिखाई देता है। अवचेतन मन हमारे वास्तविक जीवन में चल रही चिंता को कम करने के लिए इस तरह के खुशी वाले सपने हमें दिखाता है।
परंतु सपने में स्कूल का के आने का कारण स्वप्न शास्त्र अपने अलग ही दृष्टिकोण से देखता है। वह हमारे स्कूल के सपने में देखने के कई कारण बताता है, और इस सपने को वह हमारे भविष्य से भी जोड़ता है।
सपने जो हमारे भविष्य की व्याख्या करते है समय से पहले ही यह सपने हमें भविष्य का आभास करा देते है। सपने जो सिर्फ हमारे भविष्य का आभास ही नहीं कराते बल्कि हमें एक अच्छे मार्गदर्शक की तरह रास्ता भी दिखाते है।
हमें भी अपने इस मार्गदर्शक के रास्ते को समझ कर अपने जीवन के पथ पर आगे बढ़ते जाना चाहिए। अगर इसके अनुसार हम अपने कार्य को करने का प्रयत्न करेंगे तो हम अपने जीवन में सफल भी होंगे और निरंतर तरक्की भी करेंगे हमारी परेशानियां भी दूर हो जाएंगी।
तो हमें अपने आज के इस महत्वपूर्ण विषय सपने में स्कूल को देखने के बारे में चर्चा करते है।
सपने में स्कूल देखना । Sapne Me School Dekhna
सपने में नया स्कूल देखना आने वाले समय में खुशी, सुख शांति और आरामदायक जीवन को बताता है।
सपने में पुराना स्कूल देखना । Sapne Me Purana School Dekhna
सपने में पुराना स्कूल देखना किसी प्रकार की आर्थिक समस्या, परेशानी और दयनीय या असहाय स्थिति में पहुंचने का संकेत देता है।
सपने में अपना पुराना स्कूल देखना । Sapne Me Apna Purana School Dekhna
सपने में अपना पुराना स्कूल देखना बताता है कि आपने अपनी गलतियों से कुछ नहीं सीखा है, आपको अपनी कुछ बुरी आदतों को छोड़ना चाहिए।
सपने में गंदा स्कूल देखना । Sapne Me Ganda School Dekhna
सपने में गंदा स्कूल देखना बताता है कि कोई व्यक्ति आपके खिलाफ योजना बना रहा है और आने वाले समय में वह आपके साथ विश्वासघात या धोखा कर सकता है।
सपने में खाली स्कूल देखना । Sapne Me Khali School Dekhna
सपने में खाली स्कूल देखना है बताता है कि आप अपने पुराने दोस्तों से दूर चले गए हो और आप उन्हें मिस करते हो।
सपने में स्कूल के अंदर जाना । Sapne Mein School Mein Jana
सपने में अपने आप को स्कूल के दरवाजे से अंदर प्रवेश करते हुए देखना आने वाले समय में अच्छे भाग्य, सफलता, नये अवसरों के मिलने और किसी यात्रा पर जाने का सूचक होता है।
सपने में स्कूल का दरवाजा तोड़ना । Sapne Me School Ka Darwaja Todna
सपने में अपने आप को स्कूल का दरवाजा तोड़ते हुए देखना भविष्य में परेशानी और संघर्ष करने की ओर संकेत करता है।
सपने में स्कूल में पढ़ाई करना । Sapne Me School Me Padhana
सपने में अपने आप को स्कूल में पढ़ाई करते हुए देखना करियर में सफलता और लक्ष्यों की प्राप्ति का सूचक होता है।
सपने में स्कूल में बच्चों को खेलते देखना । Sapne Me School K bache Dekhna
सपने में बच्चों को स्कूल में खेलते हुए देखना करियर में अवसरों के मिलने और उसमें सफलता का प्रतीक होता है।
सपने में प्रिंसिपल को देखना । Sapne Me Principal Ko Dekhna
सपने में प्रिंसिपल को देखना बताता है कि आपके जीवन में कोई ऐसा है जो आप को नियंत्रण करने की कोशिश कर रहा है।
इसी क्रम में सपने में अपने आप को प्रिंसिपल से बात करते हुए देखना तरक्की, उन्नति और नई नौकरी मिलने का संकेत देता है।
सपने में स्कूल की इमारत देखना । Sapne Me School Ki Imarat Dekhna
सपने में स्कूल की इमारत देखना है परिवार या करियर से संबंधित किसी शुभ समाचार के आने का सूचक होता है।
सपने में स्कूल की किताबें देखना । Sapne Me School Ki Kitabe Dekhna
सपने में स्कूल की किताबें देखना आने वाले समय में किसी परेशानी और समस्या को बताता है।
सपने में स्कूल की किताबे खरीदना । Sapne Me School Ki Kitabe Kharidna
सपने में अपने आप को स्कूल की किताबें खरीदते हुए देखना बताता है कि आप अपने कठिन परिश्रम से अपनी परेशानियों को हल कर लेंगे।
सपने में स्कूल बैग देखना । Sapne Me School Bag Dekhna
सपने में स्कूल बैग देखना है जीवन में किसी परेशानी या नौकरी तथा व्यापार में किसी प्रकार की परेशानी, नुकसान या हानि का सूचक होता है।
सपने में स्कूल बैग खरीदना । Sapne Me School Bag Kharidna
सपने में अपने आप को स्कूल बैग खरीदते हुए देखना समस्याओं के समाप्त होने या आर्थिक परेशानियों के हल होने का संकेत देता है।
मनोवैज्ञानिक कारण
स्कूल का सपना आपको तब दिखाई देता है जब आपसे पीछे कुछ छूट गया होता है या आपका जीवन आप को कोई सबक सिखाना चाहता है, अर्थात यह सपना बताता है कि अभी भी जीवन में बहुत कुछ ऐसा है जिसे सीखना अभी बाकी है।
जब भी आप अपने वर्तमान में किसी चिंता से ग्रस्त होते हैं तब भी स्कूल का सपना आ सकता है।
स्कूल का सपना आपकी किसी पुरानी परेशानी को भी बताता है जिसे हल करना अभी बाकी है।
स्कूल के इस सपने को देखने पर आपको अपने ज्ञान को बढ़ाने की आवश्यकता है, कहने का तात्पर्य है कि आपको अपनी समस्याओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है जो हल नहीं हुई है और आपको पहले की गई अपनी गलतियों को दोहराना नहीं चाहिए बल्कि उसे जीवन के सबक के रूप में लेना चाहिए।
धन्यवाद ।
0 Comments