सपने में परफ्यूम देखना । Sapne Me Perfume Dekhna
Table of Content
सपने में परफ्यूम देखना । Sapne Me Perfume Dekhna
सपने में परफ्यूम देखना या परफ्यूम की बोतल देखना भविष्य में किसी सकारात्मक बदलाव के होने, उपहार मिलने, जीवन बच्चे घटनाओं के घटित होने, नयी खुशियों के आने, प्रेम में सफलता या नए प्रेम से प्राप्त होने, कार्यो के पूरा होने और अविवाहितों का विवाह होने का संकेत देता है।
सपने में परफ्यूम की बोतल अपने पास देखना । Sapne Me Perfume Ki Bottle Apne Paas Dekhna
सपने में परफ्यूम की बोतल अपने पास देखना नये ज्ञान के प्राप्त होने, आर्थिक स्थिति के मजबूत होने, धन का लाभ और जीवन में स्थिरता का प्रतीक होता है।
सपने में परफ्यूम उपहार में मिलना । Sapne Me Perfume Gift Milna
सपने में परफ्यूम उपहार में मिलना आने वाले समय में जिम्मेदारियों के बढ़ने, आनंद की प्राप्ति और नए पद के प्राप्त होने का सूचक होता है।
सपने में परफ्यूम खरीदना । Sapne Me Perfume Kharidna
सपने में अपने आप को परफ्यूम खरीदते हुए देखना कार्यो के पूर्ण होने, नयी योजनाओं के बनाने, व्यर्थ के खर्चो के बढ़ने और जीवन में किसी विशेष बदलाव के होने की ओर इशारा करता है।
सपने में किसी को परफ्यूम खरीदते देखना । Sapne Me Kisi Ko Perfume Kharidte Dekhna
सपने में किसी और व्यक्ति को परफ्यूम खरीदते हुए देखना योजनाओं के विफल होने, असफलता और किसी के द्वारा आपको हानि पहुंचाने या धोखा देने का संकेत देता है। यह सपना देखने पर आपको अपनी योजनाओं को किसी को भी बताने से बचना चाहिए।
सपने में परफ्यूम लगाना । Sapne Me Perfume Lagana
सपने में अपने आप को परफ्यूम लगाते हुए देखना मान सम्मान के बढ़ने, जीवन में खुशियों के पल आने, बदलाव, पारिवारिक संबंधों में मधुरता आने या आपके द्वारा लोगों के लिए कुछ अप्रत्याशित करने का सूचक होता है।
सपने में परफ्यूम फैलना । Sapne Me Perfume Failna
सपने में परफ्यूम फैलना भविष्य में संघर्ष, कार्यो में रुकावट आने, कठिनाई, आनंद में कमी के आने, दु:ख और निराशा का प्रतीक होता है।
सपने में परफ्यूम की बोतल टूटी देखना । Sapne Me Perfume Ki Bottle Tuti Dekhna
सपने में परफ्यूम की बोतल टूटी हुई देखना कार्यो के विलंब से पूरा होने, किसी इच्छा के अधूरा रहने, आर्थिक स्थिति के खराब होने असफलता और जीवन में निराशा का संकेत देता है।
धन्यवाद ।
इसे भी पढे :
0 Comments