सपने में पेड़ पौधे लगाना । Sapne Me Ped Paudhe Lagana
Table of Content
सपने में पेड़ पौधे लगाना । Sapne Me Ped Paudhe Lagana
सपने में अपने आप को पेड़ पौधे लगाते हुए देखना बहुत ही शुभ सपना होता है, यह सपना सुखद समय के आने, आर्थिक स्थिति के मजबूत होने, लाभ, अवसरों के प्राप्त होने, समृद्धि, प्रसिद्धि मिलने, शुभ समाचार के आने, या जीवन में किसी सुखद बदलाव को बताता है। ( Sapne Me Ped Paudhe Lagana )

सपने में बीज बोना । Sapne Me Beej Bona
सपने में अपने आप को बीज बोते हुए देखना किसी नई चीज की शुरुआत होने, कुछ नया करने, लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम के करने, नए विचारों और योजनाओं के आने, अच्छे भाग्य तथा सफलता का सूचक होता है। परंतु यह सपना देखने पर आपको थोड़ा धैर्य रखना चाहिए और जीवन में आ रहे सकारात्मक बदलावों का आनंद उठाना चाहिए।
सपने में पेड़ पौधे अच्छे से बढ़ना । Sapne Me Ped Paudhe Achhe Se Badhna
सपने में आप पेड़ पौधे लगाए और वह अच्छे से बढ़े तो यह सपना आशाओं और इच्छाओं के पूरा होने, खुशियों के आने, सफलता, परिश्रम का फल प्राप्त होने, तरक्की तथा लाभ का प्रतीक होता है।
सपने में पेड़ पौधे सूखे देखना । Sapne Me Ped Paudhe Sukhe Dekhna
सपने में आप पेड़ पौधे लगाए और वह सूख जाए या बढ़े नहीं तो यह सपना दुर्भाग्य, कार्यो के मनोवांछित परिणाम नहीं मिलने, परिश्रम के व्यर्थ जाने, असफलता, योजनाओं के विफल होने, निराशा तथा हानि का संकेत देता है।
धन्यवाद ।
इसे भी पढे :
0 Comments