सपने में साफ पानी पीना । Sapne Me Pani Peena

Published by Rashmi Saurana on

सपने में साफ पानी पीना । Sapne Me Pani Peena

सपने में अपने आप को साफ स्वच्छ पानी पीते हुए देखना शुभ सपना होता है यह सपना भविष्य में किसी महत्वपूर्ण अवसर के प्राप्त होने, मान सम्मान के बढ़ने, आर्थिक उन्नति, धन की प्राप्ति और खुशियों के आने का सूचक होता है। साथ ही यह सपना आपकी भावनाओं को के साफ होने, जीवन में स्थिरता और इच्छा की पूर्ति का भी संकेत देता है। ( Sapne Me Pani Peena )

sapne me pani peena

सपने में गंदा पानी पीना । Sapne Me Ganda Pani Peena

सपने में अपने आप को गंदा पानी पीते हुए देखना मानसिक रूप से तनाव होने, पारिवारिक संबंधों के खराब होने, परेशानी, अप्रसन्नता और स्वास्थ्य खराब होने का प्रतीक होता है।

सपने में खारा पानी पीना । Sapne Me Khara Pani Peena

सपने में अपने आपको नमकीन या खारा पानी पीते हुए देखना और वह आपको पीने में अच्छा लगे तो यह सपना जीवन में संतुष्टि, सुख शांति, खुशियों के आने और कुछ विशेष प्राप्त करने की आपकी इच्छा को बताता है।

परंतु सपने में आप खारा पानी पीते है और आपको वह पीने में अच्छा नहीं लगता है तो यह सपना किसी कारणवश आप पर आरोप लगने, परेशानियों के आने, चिंता असमंजस और किसी उलझन में फंसने की ओर इशारा करता है। साथ ही यह सपना ये भी बताता है कि आप अपने जीवन से नकारात्मकता को समाप्त करना चाहते है।

धन्यवाद ।

इसे भी पढे :

सपने में पानी देखना

सपने में नदी देखना


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!