सपने में मोबाइल देखना । Sapne Me Mobile Dekhna

Published by Rashmi Saurana on

sapne me mobile dekhna

सपने में मोबाइल देखना । Sapne Me Mobile Dekhna

सपने में मोबाइल देखना भविष्य में आपके अत्यधिक व्यस्त रहने, कार्यो में सफलता मिलने, किसी योजना में बदलाव करने और किसी अच्छे समाचार के प्राप्त होने का संकेत देता है। साथ ही यह सपना आपके द्वारा दूसरे लोगों को अत्यधिक महत्व देने और सामाजिक तौर पर लोगों के साथ संपर्क की कमी का सूचक होता है। यह सपना देखने पर आपको लोगों के साथ सामाजिक तौर पर जुड़ने का प्रयास करना चाहिए।

सपने में मोबाइल से बात करना । Sapne Me Mobile Se Baat Karna

सपने में अपने आपको मोबाइल से बात करते हुए देखना संबंधों में किसी तरह का बदलाव होने, किसी शुभ समाचार की प्राप्त होने, कार्यक्षेत्र में उन्नति और लंबे समय से आपके अंदर किसी दबी हुई इच्छा को बताता है जिसे आप पूरा करना चाहते है। साथ ही यह सपना आपके जीवन की किसी ऐसी परेशानी को भी बताता है जिसमें आपने अत्यधिक उर्जा को खर्च किया है।

सपने में मोबाइल का सिग्नल नहीं मिलना । Sapne Me Mobile Ka Signal Nahi Milna

सपने में यदि मोबाइल का सिग्नल नहीं मिल रहा है तो यह सपना आपके जीवन की किसी समस्या को बताता है जिससे आपको हल करने की आवश्यकता है।

सपने में मोबाइल की घंटी सुनना । Sapne Me Mobile Ki Ring Sunna

सपने में मोबाइल की घंटी सुनना या मोबाइल रिंग कर रहा है तो यह सपना भविष्य में आपके द्वारा किसी महत्वपूर्ण निर्णय के लेने, लोगों के साथ सामाजिक तौर पर जुड़ने या उनके साथ अच्छे संपर्क होने और किसी अवसर के आने का प्रतीक होता है।

सपने में टूटा हुआ मोबाइल देखना । Sapne Me Tuta Mobile Dekhna

सपने में टूटा हुआ मोबाइल देखना या मोबाइल खराब होना जीवन में किसी चीज के अंत होने या किसी महत्वपूर्ण संबंध के खराब होने, हानि, किसी प्रकार का नुकसान होने, रुकावट और भावनात्मक रूप से दु:खी होने का संकेत होता है।

सपने में मोबाइल फोन चोरी होना । Sapne Me Mobile Chori Hona

सपने में मोबाइल फोन चोरी होना जीवन में किसी चीज की कमी महसूस करने, अकेलापन, लोगों के साथ सामाजिक तौर पर जुड़ ना पाने और दु:ख का संकेत देता है।

सपने में मोबाइल पानी में गिरना । Sapne Me Mobile Pani Me Girna

सपने में अपने मोबाइल को पानी में गिरते हुए देखना लोगों के द्वारा आपके बारे में अच्छी बातें करने, उन्नति और खुशियों के आने का प्रतीक होता है। साथ ही यह सपना किसी चीज को लेकर आपके अंदर के डर को भी बताता है।

सपने में मोबाइल खरीदना । Sapne Me Mobile Kharidna

सपने में अपने आपको मोबाइल खरीदते हुए देखना जीवन में किसी नए व्यक्ति के आने, बदलाव, किसी नए कार्य की शुरुआत होने, लोगों के साथ जुड़ने और जीवन की नयी संभावनाओं के आने की ओर इशारा करता है।

धन्यवाद ।

इसे भी पढे :

सपने में सड़क देखना

सपने में हवाई जहाज देखना


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!