सपने में मास्क देखना । Sapne Me Mask Dekhna
Table of Content
सपने में मास्क देखना । Sapne Me Mask Dekhna
सपने में मास्क देखना भविष्य में किसी महत्वपूर्ण बदलाव के कारण डर महसूस करने, लोगों के सामने अपनी भावनाओं को ठीक से व्यक्त नहीं कर पाने, अप्रत्याशित रूप से किसी के प्रभाव में आने और अपने कार्यो में पूर्ण रूप से अडिग तथा केंद्रित होने का संकेत देता है। साथ ही यह सपना आपके विश्वसनीय और स्थिर स्वभाव का भी प्रतीक होता है।
सपने में मास्क पहनना । Sapne Me Mask Pehnna
सपने में अपने आप को मास्क पहने हुए देखना या अपने आप को मास्क पहनते हुए देखना परेशानियों के आने, अस्थाई रूप से कठिनाई महसूस होने, बदलाव और आपके जीवन की किसी गुप्त बात या किसी गुप्त अभिलाषा को बताता है।
सपने में मास्क उतारना । Sapne Me Mask Utarna
सपने में अपने आप को मास्क उतारते हुए देखना कठिनाइयों और परेशानियों से बाहर निकलने, आरामदायक जीवन, सब कुछ दोबारा से व्यवस्थित होने तथा आपकी गुप्त बातों के बाहर आने का सूचक होता है।
सपने में किसी को मास्क पहने देखना । Sapne Me Kisi Ko Mask Pahne Dekhna
सपने में किसी और व्यक्ति को मास्क पहने हुए देखना आने वाले समय में किसी बेईमान व्यक्ति के संपर्क में आने, धोखा, विश्वासघात, गलत लोगों की संगत में पड़ने या किसी गंभीर समस्या के आने की ओर इशारा करता है। यह सपना देखने पर आपको अपने आसपास के लोगों के प्रति विशेष रूप से सावधान रहना चाहिए।
धन्यवाद ।
इसे भी पढे :
0 Comments