सपने में मेकअप करना । Sapne Me Makeup Karna
Table of Content
सपने में मेकअप करना । Sapne Me Makeup Karna
सपने में अपने आप को मेकअप करते हुए देखना अच्छा सपना होता है यह सपना भविष्य में मान सम्मान के बढ़ने, कार्यो के पूरा होने, सुख-समृद्धि, धन-संपत्ति के बढ़ने और रुकावटों तथा परेशानियों को दूर होने का संकेत होता है। साथ ही यह सपना बताता है कि आप अपनी भावनाओं को दूसरों से छुपाते है और आप इस बात की भी ज्यादा परवाह करते है कि दूसरे लोग आपके बारे में क्या राय रखते है।
सपने में मेकअप देखना । Sapne Me Makeup Dekhna
सपने में मेकअप बैग या मेकअप पर्स या मेकअप देखना है आने वाले समय में किसी सकारात्मक बदलाव के होने, नये अवसरों के मिलने, तरक्की और जीवन में कुछ नया होने का सूचक होता है।
सपने में मेकअप खरीदना । Sapne Me Makeup Kharidna
सपने में अपने आप को मेकअप खरीदते हुए देखना सुख समृद्धि, परिवार व मित्रों के साथ संबंध अच्छे होने, खुशी, प्रसन्नता, मान सम्मान के बढ़ने और किसी के लिए पैसे खर्च करने का प्रतीक होता है।
सपने में मेकअप चुराना । Sapne Me Makeup Churana
सपने में अपने आप को मेकअप चुराते हुए देखना भविष्य में खुशी, प्रसन्नता, किसी शुभ समाचार के आने और किसी अच्छी अप्रत्याशित घटना के होने की ओर इशारा करता है।
सपने में मेकअप करने में परेशानी होना । Sapne Me Makeup Karne Me Pareshani Hona
सपने में अगर मेकअप करने में आपको परेशानी हो रही है तो यह सपना जीवन में किसी परेशानी के आने, समस्या और जैसा आप चाहते है वैसा नहीं होने का सूचक होता है।
सपने में मेकअप खराब होना । Sapne Me Makeup Kharab Hona
सपने में अपने आप को मेकअप हटाते हुए देखना या मेकअप खराब होते हुए देखना बताता है कि जो आपके आसपास के लोग है वह मतलबी है और आपके प्रति अच्छी भावना नहीं रखते है, आप उन्हें पहचान पाएंगे। साथ यह सपना परेशानी और रुकावट का भी संकेत देता है।
धन्यवाद ।
इसे भी पढे :
0 Comments