सपने में खुद को उड़ते देखना । Sapne Me Khud Ko Udte Dekhna

Published by Rashmi Saurana on

नमस्कार दोस्तों हमारे आपके लेख का विषय है सपने में खुद को ( Sapne Me Khud Ko Udte Dekhna ) उड़ते हुए देखने का क्या मतलब होता है।  यह सपना बहुत ही सामान्य सपना है, अकसर लोगों द्वारा यह सपना देखा जाता है। 

मनोवैज्ञानिक रूप से यह उड़ने का सपना आपकी स्वतंत्रता पाने की इच्छा को बताता है। जब भी आप अपने जीवन में अपने आप को बंधा हुआ महसूस करते है तब आपको यह सपना आ सकता है। 

कभी-कभी जब आप अपने जीवन को अपने हिसाब से जीना चाहते है और ये चाहते है की आपकी जिंदगी आपके हिसाब से चले तब आपको स्वयं को सपने में उड़ते हुए पाते है। 

हर सपने की तरह यह सपना भी आपके भविष्य के लिए कोई न कोई विशेष संदेश लेकर आता है। उड़ने के सपने की विभिन्न अवस्थाएं क्या संकेत देती है, आइए इस विषय पर चर्चा शुरू करते है।

sapne me khud ko udte dekhna

सपने में खुद को उड़ते देखना । Sapne Me Khud Ko Udte Dekhna

सपने में उड़ना या खुद को उड़ते देखना अच्छा सपना होता है यह सपना अच्छे भाग्य, सपनों के पूरा होने, लाभ, करियर तथा व्यापार में सफलता, तरक्की और यात्रा का संकेत देता है। साथ ही यह सपना बताता है कि आप बहुत ही महत्वाकांक्षी व्यक्ति है। आपकी अंदर से इच्छा है कि आप स्वतंत्र हो और अपने जीवन को अपनी इच्छा अनुसार आकार दें।

सपने में नीचे की तरफ उड़ना परेशानी, स्वास्थ्य खराब होने और जीवन में अपने लक्ष्य के प्रति आपका फोकस नहीं होने का सूचक होता है।

सपने में उड़ने की कोशिश करना पर उड़ नहीं जाना आपके अंदर की थकावट, चिंता, कार्यो की अधिकता, कठिनाई और परेशानी को बताता है।

सपने में उड़ना और फिर गिरना आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी, असफलता और परेशानी का सूचक होता है।

सपने में तितली देखना

सपने में अंतरिक्ष में उड़ना । Sapne Me Antriksh Me Udna

सपने में अंतरिक्ष में उड़ना परेशानी, समस्या, लड़ाई झगड़ा और वाद-विवाद का प्रतीक होता है।

सपने में गंदे पानी की तरफ उड़ना । Sapne Me Gande Pani Ki Taraf Udna

सपने में गंदे पानी की तरफ उड़ना किसी व्यक्ति द्वारा आपका फायदा उठाने, लड़ाई झगड़ा और आपकी गुप्त बातों के बाहर आने की ओर इशारा करता है।

सपने में कुर्सी पर बैठ कर उड़ना । Sapne Me Kursi Par Baith Kar Udna

सपने में कुर्सी पर बैठकर उड़ना करियर या नौकरी में किसी तरह के बदलाव या स्थान परिवर्तन का सूचक होता है।

धन्यवाद ।


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!