सपने में खेत देखना । Sapne Me Khet Dekhna
Table of Content
सपने में खेत देखना । Sapne Me Khet Dekhna
सपने में खेत देखना अपने लक्ष्यों तथा उद्देश्यों पर फोकस करने, सफलता प्राप्त करने के लिए परिश्रम करने और नई योजनाओं तथा नई शुरुआत का सूचक होता है। ( Sapne Me Khet Dekhna )

सपने में हरे भरे लहराते खेत देखना । Sapne Me Khet Me Fasal Dekhna
सपने में हरे भरे लहराते खेत देखना आने वाले समय में सफलता, धन की प्राप्ति, सुख शांति, समृद्धि और मेहनत का फल मिलने का संकेत देता है।
सपने में खेत में काम करना । Sapne Me Khet Me Kaam Karna
सपने में खेत में काम करना जीवन में नई शुरुआत और परिश्रम के बाद सफलता मिलने का प्रतीक होता है।
सपने में बंजर खेत देखना । Sapne Me Banjar Khet Dekhna
सपने में बंजर खेत देखना परेशानी, मानसिक चिंता, हानि और आर्थिक समस्या की ओर इशारा करता है।
इसी क्रम में अपने आप को बंजर जमीन पर खेती करते हुए देखना भविष्य में किसी प्रकार के लाभ या अप्रत्याशित रूप से धन की प्राप्ति का सूचक होता है।
सपने में खेत पर हल टूट जाना । Sapne Me Khet Par Hal Tutna
सपने में खेत देखना या उसमें काम करना और हल टूट जाए तो यह सपना परेशानी, मानसिक चिंता, निराशा, करियर में किसी तरह की समस्या के आने और काम नहीं मिलना या बेरोजगारी का संकेत होता है।
सपने में फसल खरीदना । Sapne Me Fasal Kharidna
सपने में फसल खरीदना या बेचना आने वाले समय में किसी प्रकार का लाभ, योजनाओं के सफल होने और आर्थिक स्थिति अच्छी होने की ओर इशारा करता है।
धन्यवाद ।
इसे भी पढे :
0 Comments