सपने में केसर देखना । Sapne Me Kesar Dekhna
Table of Content

सपने में केसर देखना । Sapne Me Kesar Dekhna
सपने में केसर देखना जीवन में चीजों के बेहतर होने, लक्ष्यों के प्राप्त होने, किसी कार्य में बड़ी जीत मिलने, सुख शांति, कठिन प्रयासों का परिणाम मिलने, तनावपूर्ण स्थिति के समाप्त होने तथा जीवन में आध्यात्मिक रूप से ठहराव आने का सूचक होता है।
सपने में केसर का फूल देखना । Sapne Me Kesar Ka Phool Dekhna
सपने में केसर का फूल देखना लंबे समय से कर रहे प्रयासों के परिणाम प्राप्त होने, सकारात्मक रूप से उन्नति होने, वित्तीय स्थिति के अच्छा होने, आरामदायक जीवन, स्वास्थ संबंधी परेशानियों के समाप्त होने और मानसिक शांति का प्रतीक होता है।
सपने में केसर की चाय देखना । Sapne Me Kesar Ki Tea Dekhna
सपने में केसर की चाय देखना भविष्य में सही निर्णय के लेने, जीवन में सकारात्मक रूप से निरंतर आगे बढ़ने, खुशी, शुभ समाचार के प्राप्त होने तथा आपके बाहरी रूप में परिवर्तन का सूचक होता है।
सपने में केसर को भोजन में खाना । Sapne Me Kesar Khana
सपने में केसर को भोजन में खाना या केसर की चाय या केसर का पानी पीना अच्छा सपना नहीं होता है यह सपना दुर्भाग्य, समस्याओं के आने, व्यर्थ की उम्मीदों को रखने, मानसिक चिंता, योजनाओं के विफल होने और किसी कारणवश पछताने की ओर इशारा करता है। यह सपना देखने पर आप अपने कार्यो को पूर्ण दृढ़ निश्चय के साथ करने का प्रयास करना चाहिए।
सपने में केसर के दाग देखना । Sapne Me Kesar Ke Daag Dekhna
सपने में केसर के दाग देखना मानसिक चिंता, स्वास्थ्य खराब होने, समस्या, कठिन परिश्रम के करने और किसी तरह पूर्ण स्थिति के आने का प्रतीक होता है।
धन्यवाद ।
इसे भी पढे :
0 Comments