सपने में कपड़े देखना । Sapne Me Kapde Dekhna
Table of Content
रंग-बिरंगे और सुंदर कपड़े किसे पसंद नहीं होते, हर कोई अच्छे कपड़े पहनना चाहता है और अच्छा दिखना चाहता है। हम अपने को अच्छा दिखाने के लिए अकसर कपड़े बाजार से खरीद कर लाते रहते है और अपने कपड़ों पर अपना पैसा भी खर्च करते है।
कपड़े हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखते है इसलिए अकसर हमें सपने में कपड़े दिखाई देते है।
और आज हम इस पोस्ट में सपने में कपड़ों को अलग-अलग अवस्थाओं में देखने व विभिन्न रंगों के कपड़ों को सपने में देखने का क्या अर्थ होता है इसके बारे में जानेंगे।
सपने में कपड़े देखना । Sapne Me Kapde Dekhna
सपने में नए कपड़े देखना व पहनना आने वाले समय में अच्छे भाग्य, इच्छा की पूर्ति, जीवन में प्रेम के आने और अविवाहितों का विवाह होने का सूचक होता है।
सपने में पुराने कपड़े देखना । Sapne Me Purane Kapde Dekhna
सपने में पुराने कपड़े देखना या पहनना जीवन में परेशानी, कठिनाइयों के आने और अकेलापन का संकेत देता है।
सपने में साफ कपड़े देखना । Sapne Me Dekhna
सपने में साफ कपड़े देखना या पहनना भविष्य में परेशानियों के समाप्त होने, धन का लाभ मिलने और आंतरिक शान्ति का प्रतीक होता है।
सपने में गंदे कपड़े देखना । Sapne Me Gande Dekhna
सपने में गंदे कपड़े देखना या पहनना जीवन में परेशानियों और कठिनाइयों को बताता है।
सपने में जले हुए कपड़े देखना । Sapne Me Jale Hue Kapde Dekhna
सपने में जले हुए कपड़े देखना आने वाले समय में नुकसान, आर्थिक हानि और गरीबी का सूचक होता है।
सपने में फटे कपड़े देखना । Sapne Me Fate Kapde Dekhna
सपने में फटे हुए कपड़े देखना या पहनना भविष्य में किसी से वाद-विवाद, बहस या लड़ाई झगड़ा होने और मानसिक चिंता का संकेत देता है।
सपने में कपड़े सिलना । Sapne Me Kapde Silna
सपने में अपने आप को कपड़े सिलते हुए देखना मेहनत का फल मिलने और सफलता मिलने का सूचक होता है।
सपने में कपड़े बदलना । Sapne Me Kapde Badalna
सपने में अपने आप को कपड़े बदलते या उतारते हुए देखना जीवन में या कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार के बदलाव की ओर इशारा करता है।
सपने में कपड़े धोना । Sapne Me Kapde Dhona
सपने में अपने आप को कपड़े धोते हुए देखना जीवन में कुछ नया होने, इच्छापूर्ति और समस्याओं के समाप्त होने का संकेत देता है।
सपने में कपड़े प्रेस करना । Sapne Me Kapde Press Karna
सपने में अपने आप को कपड़े प्रेस करते हुए देखना घर का माहौल अच्छा होने और खुशियों के आने तथा सफलता का सूचक होता है।
इसी क्रम में सपने में कपड़े प्रेस करते समय यदि जल जाए तो यह सपना पारिवारिक संबंधों के खराब होने की ओर संकेत करता है।
सपने में कपड़ों पर खून देखना । Sapne Me Kapdo Par Khoon Dekhna
सपने में अपने कपड़ों पर खून लगा देखना आने वाले समय में किसी खतरे या परेशानी को बताता है।
सपने में कपड़े खोना। Sapne Me Kapde Khona
सपने में कपड़े खोना जीवन में किसी चीज के खोने, धन की कमी और जीवन साथी के साथ तालमेल की कमी को बताता है।
सपने में सफेद कपड़े देखना । Sapne Me Safed Kapde Dekhna
सपने में सफेद रंग के कपड़े देखना या पहनना जीवन में कुछ अच्छा होने, सुख शांति, किसी सकारात्मक बदलाव और मेहनत का फल मिलने की ओर संकेत करता है।
सपने में काले कपड़े देखना । Sapne Me Kale Kapde Dekhna
सपने में काले कपड़े देखना या पहनना आने वाले समय में किसी अशुभ समाचार के आने, दुःख, किसी प्रकार के नुकसान या हानि का सूचक होता है।
सपने में लाल कपड़े देखना । Sapne Me Lal Kapde Dekhna
सपने में लाल कपड़े देखना या पहनना प्रसन्नता, खुशी और जीवन में अच्छे पलों के आने का प्रतीक होता है।
सपने में हरे कपड़े देखना । Sapne Me Hare Kapde Dekhna
सपने में हरे रंग के कपड़े देखना या पहनना सुख समृद्धि, खुशियों के आने, समस्याओं के समाप्त होने और सफलता की ओर इशारा करता है।
सपने में गुलाबी कपड़े देखना । Sapne Me Gulabi Kapde Dekhna
सपने में गुलाबी रंग के कपड़े देखना या पहनना जीवन में आनंद, खुशी और प्रसन्नता को बताता है।
सपने में नीले कपड़े देखना । Sapne Me Neele Kapde Dekhna
सपने में नीले रंग के कपड़े देखना या पहनना नए मित्र के बनने, सफलता और कार्यो की अधिकता का संकेत देता है।
सपने में पीले कपड़े देखना । Sapne Me Peele Kapde Dekhna
सपने में पीले रंग के कपड़े देखना या पहनना अच्छे स्वास्थ्य, धन की प्राप्ति और सफलता का सूचक होता है।
सपने में रंग बिरंगे कपड़े देखना । Sapne Me Rang Birange Kapde Dekhna
सपने में रंग बिरंगे कपड़े देखना या पहनना आने वाले समय में यात्रा पर जाने, जीवन में प्रेम के आने और परेशानियों के समाप्त होने का प्रतीक होता है।
धन्यवाद, आपको यह जानकारी कैसी लगी कृपया इस पर कमेंट के माध्यम से थोड़ा प्रकाश डालिए।
0 Comments