सपने में कंघी देखना । Sapne Me Kanghi Dekhna
Table of Content
सपने में कंघी देखना । Sapne Me Kanghi Dekhna
सपने में कंघी देखना भविष्य में किसी के साथ वाद विवाद होने, लोगों द्वारा आपके बारे में निंदा किए जाने, क्रोध के बढ़ने या आपके द्वारा अवसरों की प्रतीक्षा करने का सूचक होता है। ( Sapne Me Kanghi Dekhna )
सपने में हाथी दांत से बनी कंघी देखना । Sapne Me Haathi Daant Ki Kanghi Dekhna
सपने में हाथी दांत से बनी कंघी देखना अप्रत्याशित रूप से किसी लाभ के प्राप्त होने, विरासत मिलने, भाग्य से कुछ प्राप्त होने या किसी खेल में सफलता मिलने का संकेत देता है।
सपने में बालों में कंघी करना । Sapne Me Kanghi Karna
सपने में अपने आप को बालों में कंघी करते हुए देखना कार्य क्षेत्र में सकारात्मक रूप से आगे बढ़ने, आय में वृद्धि होने, कार्यो के सफलतापूर्वक पूर्ण होने, आनंद, अच्छे समय के बिताने तथा मान-सम्मान के बढ़ने का प्रतीक होता है।
सपने में कंघी साफ करना । Sapne Me Kanghi Saaf Karna
सपने में अपने आप को कंघी साफ करते हुए देखना किसी बात से परेशान होने, किसी के साथ असहज मुलाकात होने या किसी ऐसे व्यक्ति से मिलने का सूचक होता है जिसके साथ आपके संबंध अच्छे नहीं है।
सपने में कंघी खोना । Sapne Me Kanghi Khona
सपने में कंघी खोना संबंधों के खराब होने, आत्मविश्वास की कमी, असुरक्षा की भावना या जीवन में किसी महत्वपूर्ण चीज के खोने की ओर इशारा करता है।
सपने में कंघी खरीदना । Sapne Me Kanghi Kharidna
सपने में अपने आप को कंघी खरीदते हुए देखना भविष्य में कुछ नया करने या नए दृष्टिकोण के होने, नया अवसर प्राप्त होने, लाभ मिलने और अपने अंदर के डर से छुटकारा पाने का संकेत देता है।
सपने में कंघी बेचना । Sapne Me Kanghi Bechna
सपने में अपने आप को कंघी बेचते हुए देखना अवसरों के हाथ से निकल जाने, किसी कारणवश पछताने या किसी गलती के करने का प्रतीक होता है।
सपने में टूटी हुई कंघी देखना । Sapne Me Tuti Kanghi Dekhna
सपने में टूटी हुई कंघी देखना अनावश्यक रूप से तनाव के बढ़ने, वाद-विवाद, परिवार के साथ सामंजस्य कमी या स्वास्थ्य के बारे में चिंतित होने का सूचक होता है।
धन्यवाद ।
इसे भी पढे :
0 Comments