सपने में झूठ बोलना । Sapne Me Jhoot Bolna

Published by Rashmi Saurana on

सपने में झूठ बोलना । Sapne Me Jhoot Bolna

सपने में झूठ बोलना अपने जीवन के कुछ पहलुओं को गुप्त रखने, मानसिक चिंता, अपने कार्यो या शब्दों के कारण शर्मिंदा होने, गलत कार्य करने और बाद में उसके परिणाम भुगतने, जीवन में नकारात्मकता तथा किसी कारणवश पछताने का संकेत देता है। ( Sapne Me Jhoot Bolna )

sapne me jhoot bolna

सपने में किसी प्रियजन से झूठ बोलना । Sapne Me Kisi Priyjan Se Jhoot bolna

सपने में अपने किसी प्रियजन से झूठ बोलना भविष्य में संबंधों के खराब होने, कठिनाई, लोगों के साथ सामंजस्य की कमी, गलत निर्णय के लेने, लड़ाई झगड़ा, दूसरों के सामने हंसी का पात्र बनने, जीवन में बदलाव जिसकी वजह से नकारात्मकता के बढ़ने तथा किसी कारणवश आपके अंदर के डर को बताता है।

सपने में अपने आप से झूठ बोलना । Sapne Me Apne Aap Se Jhoot Bolna

सपने में अपने आप से झूठ बोलना जीवन में किसी गलत चीज का चुनाव करने, असंतुलन, वास्तविकता में किसी सच से अनजान रहने, असफलता और किसी प्रकार के नुकसान का प्रतीक होता है।

सपने में झूठ बोलने का आरोप लगना । Sapne Me Jhoot Bolne Ka Aarop Lagna

सपने में यदि आप पर झूठ बोलने का आरोप लगे तो यह सपना आपके द्वारा किसी अनुचित निर्णय के लेने, नकारात्मक भावनाओं के उत्पन्न होने, निराशा, मानसिक रूप से तनाव होने और लोगों द्वारा आपको गलत समझने का संकेत देता है।

सपने में किसी को झूठ बोलते देखना । Sapne Me Kisi Ko jhoot bolte Dekhna

सपने में यदि कोई आपसे झूठ बोले तो यह सपना संघर्ष, किसी के द्वारा आपको धोखा दिए जाने, चिंता, अविश्वास, सत्य से अनजान रहने और लोगों की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरने का सूचक होता है। यह सपना देखने पर आपको अपने हितों की रक्षा स्वयं करनी चाहिए तथा वास्तविकता में किसी जानकारी की जांच भी करनी चाहिए।

धन्यवाद ।

इसे भी पढे :

सपने में झंडा देखना

सपने में टैटू देखना


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!