सपने में झरना देखना । Sapne Me Jharna Dekhna
Table of Content
झरना पानी का एक स्त्रोत, जिसे देखने पर हम खुशी महसूस करते है। झरने को देखकर हमें सुकून, शांति और आनंद की प्राप्ति होती है। हम घंटो झरने को निहार सकते है, उसके पानी में खेलकर हम उस समय असीमित खुशी को भी प्राप्त करते है।
झरने के पानी का ठंडा अहसास ही हमें अंदर से गदगद कर देता है। प्रकृति की इस खूबसूरती में कभी-कभी बस जाने का मन करता है।
शहर की भागदौड़ की जिंदगी से दूर जाकर हम इस झरने की खूबसूरती का अहसास करते है और उसके आनंद को शब्दों में व्यक्त कर पाना भी बहुत मुश्किल होता है।
झरने का सपना आना बहुत आम है क्योंकि पानी हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। कई बार लोग इसे सपने में देखते है, झरने का सपना कई बार हमारे भविष्य के लिए महत्वपूर्ण संदेश लेकर आता है।
हमे इन संदेशों को समझकर अपने भविष्य में आने वाली चुनौतियों, संघर्षों और खुशियों के लिए हमे तैयार रहना चाहिए। तो चलिए अब हम झरने के सपनों के फलों के बारे में जान लेते है।

सपने में झरना देखना । Sapne Me Jharna Dekhna
सपने में झरना देखना भविष्य में परेशानियों के समाप्त होने, बड़ी सफलता मिलने, इच्छा की पूर्ति और सपनों, उद्देश्य तथा लक्ष्यों के पूरा होने का सूचक होता है। परंतु यह सब प्राप्त करने के लिए आपको जीवन में संघर्ष और प्रयास भी करना पड़ेगा ।
सपने में गंदे पानी का झरना देखना । Sapne Mein Gande Pani Ka Jharna Dekhna
सपने में गंदे पानी का झरना देखना आने वाले समय में परेशानी, कठिनाई, मुसीबत, मानसिक चिंता, लड़ाई झगड़ा, वाद विवाद और पारिवारिक संबंधों के खराब होने का संकेत देता है।
सपने में बर्फ से जमा झरना देखना । Sapne Me Barf Se Jama Jharna Dekhna
सपने में बर्फ से जमा हुआ झरना देखना जीवन में निराशा, परेशानी, मानसिक चिंता और हानि को बताता है और आप इन सब से बाहर नहीं निकल पा रहे हो ऐसा संकेत देता है।
सपने में झरने के नीचे खड़ा होना । Sapne Me Jharne Ke Niche Khada Hona
सपने में अपने आप को झरने के नीचे पानी के अंदर खड़ा हुआ देखना भविष्य में मानसिक तनाव, परेशानी, परिवार व मित्रों के साथ संबंध खराब होने और किसी खतरे के आने की ओर इशारा करता है।
सपने में झरने के ऊपर खड़ा होना । Sapne Me Jharne Ke Upar Khada Hona
सपने में अपने आप को झरने के ऊपर खड़ा हुआ देखना आने वाले समय में परेशानियों और रुकावटों के दूर होने, कार्यो के पूरा होने और सफलता मिलने का प्रतीक होता है।

सपने में झरने मे नहाना । Sapne Me Jharna Me Nahana
सपने में अपने आप को झरने का पानी पीते हुए देखना या अपने आप को झरने के पानी में नहाते हुए देखना भविष्य में परेशानियों का हल मिलने, जीवन में नई शुरुआत के होने, मेहनत का फल मिलने, सुख शांति और सुख सुविधाओं के बढ़ने का सूचक होता है।
सपने में झरने में तैरना । Sapne Me Jharne Me Tairna
अपने आप को झरने के पानी में तैरता हुआ देखना आने वाले समय में नये अवसरों के मिलने, सफलता, परेशानियों के समाप्त होने या उनका हल मिलने और किसी प्रकार का लाभ मिलने का संकेत देता है।
और यदि आप सपने में जहां पानी जा रहा है उसी बहाव में तैर रहे है तो यह सपना भविष्य में अच्छा लाभ प्राप्त करेंगे ऐसा संकेत देता है।

सपने में झरने से कूदना । Sapne Mein Jharne Se Kudna
सपने में अपने आप को झरने के ऊपर से गिरते हुए देखना या अपने आप को झरने के ऊपर से कूदते हुए देखना आने वाले समय में परेशानी, समस्या, रुकावट, मानसिक चिंता, कार्यो के पूरा नहीं होने और आपके अंदर नकारात्मकता को बताता है।
सपने में झरने की आवाज सुनना । Sapne Me Jharne Ki Aavaj Sunna
सपने में झरने की आवाज सुनना और पता नहीं होगी वह कहां से आ रही है तो यह सपना आने वाले समय में मुसीबत, परेशानी, समस्या और किसी खतरे के आने का संकेत देता है।
मनोवैज्ञानिक कारण
जब कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में अपनी भावनाओं को रोक के रखता है, उसे बाहर नहीं आने देता और ये भावनाएं उसे अंदर ही अंदर परेशान कर रही होती है तब झरने का सपना आता है।
या जब आप अपने अंदर किसी परेशानी या चिंता का अनुभव करते है किसी भी वजह से तब भी सपने में झरना दिखाई देता है।
झरने का सपना आपके लिए यह संदेश लेकर आता है कि आपको अपनी परेशानी, चिंता और नकारात्मकता को झरने के पानी की तरह बह जाने देना चाहिए। यह सपना बताता है कि आपको अपने जीवन की बुरी यादों और तकलीफों से बाहर आ जाना चाहिए और अपने जीवन को सुकून के साथ जीना चाहिए।
0 Comments