सपने में जादू देखना । Sapne Me Jadu Dekhna

Published by Rashmi Saurana on

नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के लेख का विषय है सपने में जादू ( Sapne Me Jadu Dekhna ) को देखना किस प्रकार से हमारे भविष्य, हमारे जीवन को प्रभावित करता है। 

जादू या यूं कहें नजरों का धोखा या भ्रम। पलक झपकते ही ऐसी चीजों का होना जिसे समझना मुश्किल होता है। जादू से चीजें बदलना और यह बदलाव कैसे हुआ है, पता ही नहीं चलता। 

सच में जादू को समझना मुश्किल तो होता ही है। हम कई बार अपने जीवन में जादू की तरह ही बदलाव चाहते है, परंतु वास्तविकता में यह सब होना तो बहुत कठिन होता है। 

वास्तविकता में हमारे जीवन में जादू हो या ना हो, परंतु सपने में जादू देखना तो कोई विशेष बात नहीं है। हर सपने की तरह यह जादू का सपना भी हमारे जीवन के लिए कोई ना कोई महत्वपूर्ण संदेश अवश्य ही लाता है। 

हमें अपने सपनों के माध्यम से आने वाले इन संदेशों को समझ कर, अपने जीवन के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए। तो आइए जान लेते है कि यह जादू का सपना हमें क्या संदेश देना चाहता है।

sapne me jadu dekhna

सपने में जादू देखना । Sapne Me Jadu Dekhna

सपने में किसी और को जादू करते हुए देखना किसी के द्वारा आप को नुकसान पहुंचाने, किसी चीज को लेकर आपके अंदर के डर, भ्रम और आशा को बताता है। यह सपना देखने पर आपको अपने आसपास के लोगों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।

इसी क्रम में यदि सपने में कोई व्यक्ति आप पर कोई जादू करे तो यह सपना भविष्य में किसी गलती के करने, मान-सम्मान की हानि या किसी कारणवश शर्मिंदा होने का संकेत देता है।

सपने में जादू करना । Sapne Me Jadu Karna

सपने में अपने आप को जादू करते हुए देखना भविष्य में किसी विशेष क्षेत्र में योग्यता हासिल करने, आपके द्वारा नयी चीजों के खोजने, आपके अंदर विशेष प्रतिभा के होने, जीवन में किसी सकारात्मक बदलाव के होने, तरक्की, सफलता और आपके अंदर भरपूर आत्मविश्वास के होने का संकेत देता है। साथ ही यह सपना आपके ऊपर अधिक जिम्मेदारियों का भी सूचक होता है।

सपने में यदि आप जादू करने में असफल हो जाते है तो यह सपना परेशानी, किसी कार्य को सही समय पर नहीं करने, आर्थिक रूप से जीवन में कठिनाई के आने और किसी समस्या का हल नहीं मिल पाने का प्रतीक होता है।

सपने में काला जादू देखना । Sapne Me Kala Jadu Dekhna

सपने में काला जादू या किसी बुराई के लिए जादू करना या किसी को करते हुए देखना भविष्य में दुर्भाग्य, परिवार में किसी तरह की परेशानी के आने, मुसीबत, खतरा, किसी गलती के करने या गलत लोगों पर विश्वास करने, किसी दु:खद घटना के होने, धन की हानि, चिंता और जीवन की राह में रुकावटों के आने का संकेत देता है।

सपने में भगवान को जादू करते हुए देखना । Sapne Me Bhagwan Ko Jadu Karte Dekhna

सपने में भगवान या फरिश्ते को जादू करते हुए देखना आने वाले समय में किसी बदलाव के होने, जीवन में खुशियों के आने, परेशानियों के समाप्त होने, कुछ नया प्राप्त होने और जीवन में सब कुछ ठीक होने की ओर इशारा करता है।

सपने में जादुई चीज देखना । Sapne Me Jadui Cheez Dekhna

सपने में कोई जादुई चीज देखना जीवन के बारे में आपका नजरिया बदलने, कुछ अलग होने, दूसरे के बारे में आपकी सोच के बदलने, किसी चीज को लेकर भ्रम उत्पन्न होने और नए अवसरों के प्राप्त होने का सूचक होता है।

सपने में जादूगर देखना । Sapne Me Jadugar Dekhna

सपने में जादूगर देखना भविष्य में किसी के द्वारा आपका फायदा उठाने, परेशानी में पड़ने, कुछ गलत होने, मान-सम्मान की हानि और आपके आसपास किसी गलत चीज के होने का प्रतीक होता है।

मनोवैज्ञानिक कारण

जब वास्तविक जीवन में आप किसी विशेष क्षेत्र में नई खोजें कर रहे होते है या अपने कार्य क्षेत्र में कुछ नया प्राप्त कर रहे होते है, तब यह जादू का सपना आप देख सकते है।

वास्तविकता में आप किसी वजह से भ्रमित होते है या आप किसी चीज के प्रति भ्रम में होते है, तब भी यह सपना आपको दिखाई दे सकता है।

जब आपका अपने जीवन या लोगों के प्रति नजरिया बदल रहा होता है, तब भी यह सपना आ सकता है।

जब आपके अंदर स्वार्थी भावना अत्यधिक हो जाती है या आपके आसपास स्वार्थी लोग होते है, तब आपको काला जादू का सपना आ सकता है।

या जब आपके आसपास अत्यधिक नकारात्मकता होती है, आप अपने आसपास बुरी चीजों को महसूस कर रहे होते है, तब भी यह काला जादू का सपना आपको दिखाई दे सकता है।

यह सपना देखने पर आपको अपने कार्यो को पूरे आत्मविश्वास के साथ करना चाहिए, यही आत्मविश्वास आपको अपने जीवन में सफलता की मंजिल तक ले जाएगा। 

काला जादू का सपना देखने पर आपको अपने अंदर की नकारात्मकता और स्वार्थ की भावना को समाप्त करना चाहिए। और दूसरों के द्वारा की गई गलतियों को क्षमा करके जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।

धन्यवाद ।

इसे भी पढे :

सपने में दूध देखना

सपने में दही देखना

सपने में नौकरी मिलना

सपने में लड़ाई करना


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!