सपने में हाथ धोना । Sapne Me Haath Dhona

Published by Rashmi Saurana on

सपनों पर किसी का नियंत्रण नहीं होता है। आप चाहे ना चाहे सपने तो आएंगे। क्या सपना आएगा कैसा सपना आएगा इस पर भी किसी का नियंत्रण नहीं होता है।

खैर जो भी हो सपने तो हमारे भविष्य का आईना ही होते है और हमें हमारी सही दिशा चुनने में, हमें हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने में या हमें हमारी समस्या से बाहर आने में हमारी मदद करती है।

सपनों के द्वारा जो भविष्य की घटनाओं का आभास हमें होता है तो वह एक अच्छे मार्गदर्शक के रूप में काम करता है।

सपने भविष्य का केवल आभास ही नहीं कराते बल्कि एक बहुत मजबूत रास्ता भी दिखाते है। हमें तो बस जरूरत है इन्हें समझने की और अपने आगामी जीवन के लिए मार्गदर्शन लेने की।

सपने तो हमारे जीवन के साथ चलते है आगामी जीवन की शुभ अशुभ फलों की जानकारी देते है। आप भी इन्हें समझने का प्रयास करें और अपने जीवन के लिए इसका लाभ उठाएं। सपनों के इन संकेतों को समझिए और अपने जीवन में आगे बढ़ते रहिए।

आज के एक और नए और अनोखे विषय सपने में हाथ धोने के मतलब के बारे में जानेंगे।

sapne me haath dhona

सपने में हाथ धोना । Sapne Me Haath Dhona

सपने में साफ पानी व साबुन से हाथ धोना आने वाले समय में खुशी, प्रसन्नता, किसी पार्टी या किसी अच्छे समारोह में जाने का संकेत देता है।

इसी क्रम में सपने में अपने हाथों पर साबुन लगे देखना और पानी ना हो धोने के लिए या साबुन हाथों से धुल ना पाए तो यह सपना किसी परेशानी कठिनाई और जीवन में समस्या के आने का सूचक होता है।

सपने में पानी से हाथ धोना । Sapne Me Pani Se Hath Dhona

सपने में ठंडे पानी से हाथ धोना स्वास्थ्य अच्छा होने और जीवन में सब कुछ ठीक होने का संकेत देता है।

सपने में गर्म पानी से हाथ धोना जिसमें सुगंध हो बहुत सारी तो यह सपना जीवन में प्रेम के आने की ओर इशारा करता है।

इसी क्रम में सपने में बहुत तेज गर्म पानी में हाथ धोना आपकी किसी के द्वारा निंदा किए जाने और मान-सम्मान की हानि का प्रतीक होता है।

सपने में कपड़े देखना

सपने में हाथ से धूल मिट्टी धोना । Sapne Me Hath Se Dhul Mitti Dhona

सपने में अपने हाथों से गंदगी और धूल मिट्टी धोना या गंदगी हाथों से साफ नहीं कर पाना आपके अंदर असमंजस की स्थिति को बताता है, साथ ही यह सपना मानसिक तनाव और किसी से वाद-विवाद, लड़ाई झगड़ा होने का संकेत देता है।

सपने में दूध से हाथ धोना । Sapne Me Dudh Se Hath Dhona

सपने में अपने आप को दूध से हाथ धोते हुए देखना खुशी, प्रसन्नता, आनंद, अच्छे पलों के जीवन में आने और मित्रों से मिलने की ओर इशारा करता है।

सपने में स्नो से हाथ धोना । Sapne Me Snow Se Hath Dhona

सपने में Snow में अपने हाथ धोते हुए देखना भविष्य में खुशी मिलने और सारी इच्छाओं की पूर्ति का सूचक होता है।

सपने में हाथ से खून धोना । Sapne Me Hath Se Khoon Dhona

सपने में अपने हाथों से खून धोना जीवन में किसी परेशानी के हल ना हो पाने और आपके अंदर के डर को बताता है।

सपने में हाथ से पेंट धोना । Sapne Me Hath Se Paint Dhona

सपने में अपने हाथों से पेंट धोते हुए देखना आने वाले समय में जीवन की परेशानियों और समस्याओं के समाप्त होने का संकेत देता है।

सपने में चेहरा धोना । Sapne Me Face Dhona

सपने में अपने हाथों से अपना चेहरा धोते हुए देखना आने वाले समय में किसी प्रकार के लाभ, धन की प्राप्ति और आर्थिक सफलता मिलने की ओर इशारा करता है।

सपने में हाथ पैर धोना । Sapne Me Hath Pair Dhona

सपने में अपने हाथ और पैर धोते हुए देखना भविष्य में कार्यो में रुकावट या कार्यो के नहीं बनने और असफलता का प्रतीक होता है।

सपने में बच्चों के हाथ धोना । Sapne Me Bacchon Ke Hath Dhona

सपने में बच्चों के हाथ धोना शुभ सपना होता है यह सपना आने वाले समय में सुख शांति, खुशी, प्रसन्नता और जीवन में कुछ अच्छा होने का संकेत देता है।

मनोवैज्ञानिक कारण

जब भी आप अपने जीवन में कुछ कलात्मक करना चाहते है या कुछ नया करना चाहते है तब हाथ धोने के सपने आते है।

आप अपने वास्तविक जीवन में अपने कार्यों को किस प्रकार कर रहे है या उसमें अपना कितना परिश्रम लगा रहे है यह बातें सपने में आप किस प्रकार हाथ धो रहे हैं उसके अनुसार बताता है।

सपने में हाथ धोना आपके द्वारा किस प्रकार निर्णय लिया जाता है या आपको किस प्रकार निर्णय लेना चाहिए इसे बताता है।

यह सपना देखने पर आपको अपने अंदर की उर्जा, अपनी काबिलियत को समझना चाहिए, यह देखना चाहिए कि आप किस क्षेत्र में विशेष कर सकते है या विशेष रूचि रखते है और फिर अपने लक्ष्यों को समझकर उस दिशा में कार्य करना चाहिए।

धन्यवाद।


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!