सपने में गुल्लक देखना । Sapne Me Gullak Dekhna
Table of Content
सपने में गुल्लक देखना । Sapne Me Gullak Dekhna
सपने में भरी हुई गुल्लक देखना शुभ सपना होता है यह सपना सुख समृद्धि से भरपूर जीवन, किसी विशेष अवसर के प्राप्त होने, लाभ, कार्यक्षेत्र में तरक्की होने, जीवन में संतुष्टि, खुशी और आर्थिक स्थिति के मजबूत होने का संकेत देता है। ( Sapne Me Gullak Dekhna )
सपने में खाली गुल्लक देखना । Sapne Me Khali Gullak Dekhna
सपने में खाली गुल्लक देखना भविष्य में किसी प्रकार की हानि होने, अवसरों के हाथ से निकल जाने, परेशानी, धोखा, आर्थिक दृष्टि से किसी समस्या के आने, व्यर्थ में धन खर्च होने, आपके अंदर लालच और स्वार्थी भावना का सूचक होता है।
सपने में गुल्लक में पैसे डालना । Sapne Me Gullak Me Paise Dalna
सपने में अपने आप को गुल्लक में पैसे डालते हुए देखना आने वाले समय में किसी महत्वपूर्ण निर्णय के लेने, अपनी बुद्धिमत्ता से अवसरों के प्राप्त करने या लाभ कमाने, खुशी और बचत करने का प्रतीक होता है।
सपने में गुल्लक फोड़ना । Sapne Me Gullak Todna
सपने में गुल्लक फोड़ना और उसमें से बहुत सारे पैसे निकले तो यह सपना भूतकाल में किए गए किसी निर्णय या निवेश से लाभ प्राप्त करने, कार्य क्षेत्र में किसी विशेष और सकारात्मक परिवर्तन के होने, तरक्की, इच्छा की पूर्ति, कार्यों में बढ़ोतरी होने और अप्रत्याशित रूप से धन की प्राप्ति की ओर इशारा करता है।
इसी क्रम में सपने में यदि आप गुल्लक फोड़ते है और गुल्लक खाली होती है या उसमें से व्यर्थ की चीज निकलती है तो यह सपना भविष्य में किसी प्रकार का धोखा मिलने, विश्वासघात, कहीं आपका पैसा अटकने, परिश्रम के व्यर्थ जाने, किसी गलत निर्णय के लेने, असंतुष्टि, असुरक्षा की भावना, आर्थिक परेशानी और धन के खर्च होने का सूचक होता है।
सपने में गुल्लक खरीदना । Sapne Me Gullak Kharidna
सपने में गुल्लक खरीदना या नई गुल्लक देखना भविष्य में सपनों के पूरा होने, किसी नए व्यक्ति के जीवन में आने, खुशी, अविवाहितों का विवाह होने और आर्थिक परेशानियों के समाप्त होने का संकेत देता है।
धन्यवाद ।
इसे भी पढे :
0 Comments