सपने में गोबर देखना । Sapne Me Gobar Dekhna

Published by Rashmi Saurana on

नमस्कार दोस्तों, सपनों की श्रंखला में आज का विषय है, सपने में गोबर ( Sapne Me Gobar Dekhna ) को विभिन्न अवस्थाओं में देखने का क्या अर्थ होता है।

पुराने समय में लोग अपने घरों को गोबर से लीपते थे। खाना बनाने के लिए भी चूल्हे में गोबर के उपलों को काम में लिया करते थे। 

भारतीय संस्कृति में गोबर को बहुत ही शुभ और शुद्ध माना जाता है। आज भी हम अपने पूजा पाठ के कार्यक्रमों में गोबर के उपले को काम में लाते है। ऐसे में गोबर का सपना आना कोई बड़ी बात नहीं है।

तो आइए हम अपने आज के सपने में गोबर को देखने के विषय को शुरू करते है और जानते है कि यह सपना हमारे भविष्य के लिए क्या संदेश लेकर आता है।

sapne me gobar dekhna

सपने में गोबर देखना । Sapne Me Gobar Dekhna

सपने में गोबर देखना या गोबर का उपला देखना या गोबर का कंडा भविष्य में अच्छे भाग्य, आर्थिक रूप से लाभ मिलने, धन की प्राप्ति और सुख समृद्धि की ओर संकेत करता है।

सपने में यदि गोबर में से गंदी बदबू आए तो यह सपना कार्यक्षेत्र में परेशानी, घर में किसी तरह की समस्या के आने और मानसिक रूप से परेशान होने की ओर इशारा करता है।

सपने में गोबर का ढेर देखना । Sapne Me Gobar Ka Dher Dekhna

सपने में गोबर का ढेर देखना या गोबर का पहाड़ देखना लक्ष्यों तथा उद्देश्यों के पूरा होने, किसी बड़े लाभ के मिलने या बहुत सारे धन की प्राप्ति और खुशियों के आने का सूचक होता है।

सपने में गोबर उठाना । Sapne Mein Gobar Uthana

सपने में अपने आप को गोबर इकट्ठा करते हुए देखना या गोबर उठाना बताता है कि आप भविष्य में जो भी मेहनत करोगे आपको उसका फल मिलेगा। यह सपना तरक्की, खुशी और परिश्रम के बाद सफलता मिलने का भी प्रतीक होता है।

सपने में सब्जी देखना

सपने में गोबर की खाद देखना । Sapne Me Gobar Ki Khad Dekhna

सपने में गोबर की खाद देखना या गोबर से जमीन को उपजाऊ बनते देखना या गोबर से जमीन को उपजाऊ बनाना आने वाले समय में करियर, नौकरी तथा व्यापार में अच्छी सफलता मिलने और परिश्रम का पूरा फल मिलने या पूरा लाभ मिलने का संकेत देता है।

सपने में गोबर मिलना । Sapne Me Gobar Milna

सपने में यदि आपको गोबर मिले या आपको कोई गोबर उपहार में दे तो यह सपना धन-संपत्ति के बढ़ने, सुख समृद्धि और बिना मेहनत किये ही लाभ प्राप्त करने तथा प्रसन्नता का सूचक होता है।

सपने में गोबर में गिरना । Sapne Me Gobar Me Girna

सपने में गोबर में गिरना या गोबर पर पैर रखना बताता है कि भविष्य में आपके जीवन में कोई बहुत अच्छा अवसर आएगा, जिससे आपको भविष्य में अच्छा लाभ मिलेगा या अच्छे धन की प्राप्ति होगी। साथ ही यह सपना सौभाग्य में वृद्धि और सुख समृद्धि को भी बताता है।

धन्यवाद ।


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!