सपने में गंजा होना । Sapne Me Ganja Hona
Table of Content
सपने में गंजा होना । Sapne Me Ganja Hona
सपने में अपने आप को गंजा देखना भविष्य में कठिनाई, परेशानी, किसी प्रकार के नुकसान या हानि के होने, आर्थिक समस्या, स्वास्थ्य खराब होने, आपके अंदर के डर, आत्मसम्मान की कमी और दूसरे लोग आपके बारे में क्या सोचते है, इसकी चिंता आप अधिक करते है ऐसा संकेत देता है।
सपने में किसी को गंजा देखना । Sapne Me Dusre Ko Ganja Dekhna
सपने में किसी दूसरे को गंजा देखना कठिन समय के आने, परेशानी, निराशा, उदासी, रुकावट, मुसीबत और किसी के द्वारा आपको नुकसान पहुंचाने का सूचक होता है।
इसी क्रम में सपने में किसी औरत को गंजा देखना योजनाओं के असफल होने, कार्यो के पूरा नहीं होने और किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होने का सूचक होता है जो आपके जीवन को खराब कर देगा और पूरी तरह से प्रभावित करेगा।
सपने में आंशिक तौर पर गंजा होना । Sapne Me Aadha Sir Ganja Dekhna
सपने में अपने आप को आंशिक तौर पर गंजा देखना परेशानी, आर्थिक समस्या, गरीबी, मानसिक चिंता, निराशा, लोगों के साथ विचारों में मतभेद के होने, जीवन की दिशा सही नहीं होने और मान-सम्मान की हानि की ओर इशारा करता है।
सपने में हेयर प्लांट करवाना । Sapne Me Hair Transplant Karwana
सपने में अपने आप को हेयर प्लांट करवाते हुए देखना जीवन में किसी बदलाव और जीवन में नए संघर्षों के आने का संकेत देता है।
सपने में जानबूझकर गंजा होना । Sapne Me Jaanbujhkar Ganja Hona
सपने में जानबूझकर गंजा होना या अपने सिर की शेविंग करना बताता है कि आप मजबूत व्यक्तित्व वाले है और सब कुछ आपके नियंत्रण में है।
सपने में विग पहनना । Sapne Me Wig Pehnna
सपने में विग पहनना आपके अंदर की हीन भावना, कमजोरी, परेशानी और दु:ख को बताता है, जिसे आप लोगों से छुपाने की कोशिश कर रहे हो।
धन्यवाद ।
इसे भी पढे :
0 Comments