सपने में गंदी बदबू आना । Sapne Me Gandi Badbu Aana
Table of Content
सपने में गंदी बदबू आना । Sapne Me Gandi Badbu Aana
सपने में गंदी बदबू आना या गंदी बदबू सूंघना अशुभ सपना होता है यह सपना जीवन में असंतुष्टि, किसी कारणवश शर्मिंदा होने, परेशानी, भविष्य में किसी खतरे में पड़ने, लोगों के साथ विचारों में मतभेद के होने और कार्यक्षेत्र में किसी समस्या के आने का सूचक होता है।
सपने में मुंह में से गंदी बदबू आना । Sapne Me Muh Me Se Gandi Badbu Aana
सपने में यदि आपके मुंह में से गंदी बदबू आए तो यह सपना भविष्य में किसी संदेह भरी घटना में शामिल होने, मान सम्मान को खराब होने, आपके द्वारा दूसरों को गलत शब्द बोलने, रुकावट और कार्यक्षेत्र में किसी परेशानी का आने का संकेत देता है।
सपने में तंबाकू या सिगरेट की बदबू आना । Sapne Me Cigarette Ki Badbu Aana
सपने में तंबाकू या सिगरेट की बदबू आना आने वाले समय में लड़ाई झगड़ा, वाद विवाद, किसी विशेष कारणवश उत्साह के बढ़ने और स्वास्थ्य खराब होने की ओर इशारा करता है।
सपने में टॉयलेट की बदबू आना । Sapne Me Toilet Ki Badbu Aana
सपने में टॉयलेट की बदबू आना किसी अप्रिय या गलत संगत में फंसने, घबराहट होने, मान-सम्मान की हानि और किसी कारणवश आपके अंदर के डर को बताता है।
धन्यवाद ।
इसे भी पढे :
0 Comments