सपने में फर्श देखना । Sapne Me Farsh Dekhna

Published by Rashmi Saurana on

सपने में फर्श देखना । Sapne Me Farsh Dekhna

सपने में साफ सुथरा और मजबूत फर्श देखना शुभ सपना होता है यह सपना सुख समृद्धि परिवार व मित्रों के साथ अच्छे संबंधों के होने, जीवन में स्थिरता, अच्छे स्वास्थ्य और आर्थिक रूप से मजबूत होने का संकेत होता है। ( Sapne Me Farsh Dekhna )

sapne me farsh dekhna

सपने में मार्बल का फर्श देखना । Sapne Me Marble Ka Farsh Dekhna

सपने में मार्बल का फर्श देखना आपके आरामदायक और समृद्धि से भरपूर जीवन, जीवन में सब कुछ प्राप्त होने, आर्थिक रूप से संपन्न होने, धन की प्राप्ति, खुशियां और आपके मजबूती भरे व्यक्तित्व को बताता है।

सपने में कंकरीट वाला फर्श देखना । Sapne Me Kankreet Wala Farsh Dekhna

सपने में कंकरीट वाला फर्श देखना आपके जीवन में कमियों को बताता है। यह सपना ये भी बताता है कि आप अपने अच्छे और समृद्धि से भरपूर जीवन के लिए कठिन परिश्रम करते हो, फिर भी कोई ना कोई कमी रह जाती है। यह सपना देखने पर आपको स्थिति के अनुसार अपने आप को बदलने का भी प्रयास करना चाहिए।

सपने में फर्श साफ करना । Sapne Me Farsh Saaf Karna

सपने में अपने आप को फर्श साफ करते हुए देखना या फर्श पर पोछा लगाते हुए देखना आर्थिक स्थिति के अच्छा होने, लाभ, अच्छे भाग्य, जीवन में किसी विशेष बदलाव के होने, तरक्की, खुशी और स्थान परिवर्तन का सूचक है।

सपने में फर्श पर झाड़ू लगाना । Sapne Me Farsh Par Jhadu Lagana

सपने में अपने आप को फर्श पर झाड़ू लगाते हुए देखना परेशानी, किसी प्रकार की हानि होने, नुकसान, कुछ खराब घटित होने, चोरी, किसी समाचार के प्राप्त होने और मेहमान के आने का संकेत होता है।

सपने में फर्श पर पॉलिश करना । Sapne Me Farsh Polish Karna

सपने में अपने आप को फर्श पर पॉलिश करते हुए देखना या पेंट करते हुए देखना भविष्य में कठिनाइयों और परेशानियों के समाप्त होने, लाभ, धन की प्राप्ति, तरक्की और जीवन में बदलाव का प्रतीक होता है।

सपने में गंदा फर्श देखना । Sapne Me Ganda Farsh Dekhna

सपने में गंदा फर्श देखना जीवन में अस्थिरता, मानसिक तनाव, स्वास्थ्य खराब होने, हानि, लड़ाई झगड़ा और दुःख की ओर इशारा करता है।

सपने में गीला फर्श देखना । Sapne Me Farsh Par Pani Dekhna

सपने में गीला फर्श देखना या फर्श पर पानी देखना किसी कारणवश भावनात्मक रूप से दु:खी होने, हानि, संबंधों के खराब होने और किसी गलती के करने या गलत निर्णय के लेने का सूचक होता है।

सपने में टूटा हुआ फर्श देखना । Sapne Me Tuta Farsh Dekhna

सपने में टूटा हुआ या खराब फर्श देखना आर्थिक रूप से परेशानी के आने, जीवन में किसी महत्वपूर्ण चीज के खत्म होने, धोखा, किसी खराब समाचार के आने, असफलता और स्वास्थ्य खराब होने का सूचक होता है।

सपने में फर्श रिपेयर करना । Sapne Me Farsh Repair Karna

सपने में अपने आप को फर्श रिपेयर करते हुए देखना आपके द्वारा भूतकाल में की गई गलतियों को सुधारने, कार्यों में सफलता मिलने, स्वास्थ्य अच्छा होने और खर्चो के बढ़ने का संकेत देता है।

धन्यवाद ।

इसे भी पढे:

सपने में सफाई करना

सपने में नया घर देखना


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!