सपने में दुर्गा माँ को देखना । Sapne Me Durga Maa Dekhna
Table of Content
नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के लेख का विषय है सपने में दुर्गा मां ( Sapne Me Durga Maa Dekhna ) को देखने का क्या अर्थ होता है।
हर सपने की तरह दुर्गा मां का सपना भी हमें कोई संदेश देना चाहता है। हमारे भविष्य में होने वाली घटनाओं का आभास हमें इन सपनों के द्वारा ही होता है।
दुर्गा मां हमारे सपनों में आकर हमें क्या संदेश देना चाहती है, आज हम इसी के बारे में बात करने वाले है तो चलिए हम अपने लेख को शुरू करते है।
सपने में दुर्गा माँ को देखना । Sapne Me Durga Maa Dekhna
सपने में दुर्गा मां को शेर पर बैठे हुए देखना बहुत ही शुभ सपना होता है यह सपना सौभाग्य में वृद्धि, खुशी, इच्छा की पूर्ति और भाग्य का साथ मिलने की ओर संकेत करता है।
परंतु यदि शेर दहाड़ रहा है तो यह सपना अच्छा नहीं होता है। यह सपना भविष्य में किसी प्रकार की समस्याओं के आने और मानसिक चिंता का सूचक होता है।
सपने में दुर्गा मां को लड़ते हुए देखना भविष्य में शत्रुओं और प्रतिद्वंदियों पर जीत मिलने तथा परेशानियों के समाप्त होने का सूचक होता है।
सपने में दुर्गा माँ को लाल कपड़ों में देखना । Sapne Me Durga Maa Ko Lal Kapdo Me Dekhna
सपने में दुर्गा मां को लाल कपड़ों में मुस्कुराते हुए देखना बहुत ही शुभ सपना होता है, यह सपना भविष्य में किसी प्रकार के सकारात्मक बदलाव को बताता है। यह सपना दरिद्रता दूर होने और जीवन में कुछ अच्छा होने का संकेत देता है।
साथ ही यह सपना पारिवारिक क्लेश के समाप्त होने, संतान का सुख मिलने, बेरोजगारों को रोजगार मिलने और अविवाहितों का विवाह होने का सूचक होता है।
कहने का तात्पर्य है कि यह सपना देखने पर जीवन में कुछ ना कुछ अच्छा जरूर होता है।
सपने में दुर्गा माँ को सफेद कपड़ों में देखना । Sapne Me Durga Maa Ko Safed Kapdo Me Dekhna
सपने में देवी दुर्गा को काले या सफेद कपड़ों में दुखी देखना बहुत ही अशुभ सपना होता है यह सपना खराब समय के शुरू होने, दुःख और जीवन में परेशानियों के आने की ओर संकेत करता है।
सपने में दुर्गा माँ की मूर्ति देखना । Sapne Me Maa Durga Ki Murti Dekhna
सपने में देवी दुर्गा की मूर्ति देखना अच्छा सपना होता है, यह सपना नौकरी तथा व्यापार में उन्नति, विस्तार और लाभ मिलने की ओर इशारा करता है। साथ ही यह सपना धन की प्राप्ति का भी सूचक होता है।
सपने में देवी दुर्गा की खंडित मूर्ति देखना जीवन में दुःख, परेशानी, कुछ गलत होने और मानसिक तनाव का सूचक होता है।
सपने में दुर्गा माँ की पूजा करना । Sapne Me Durga Puja Karna
सपने में अपने आप को देवी दुर्गा की पूजा करते हुए देखना आने वाले समय में इच्छा की पूर्ति, खुशी, भविष्य में कुछ प्राप्त होने और किसी शुभ समाचार के आने का प्रतीक होता है।
धन्यवाद ।
0 Comments