सपने में दीवार से कूदना । Sapne Me Diwar Se Kudna

Published by Rashmi Saurana on

दीवार का सपना भी सामान्य सपना होता है। यह सपना आपके लिए कोई ना कोई संकेत लेकर आता है, बस जरूरत है आपको अपने इस सपने के संकेतों को समझ कर अपने भविष्य में अपने कार्यों को सुचारू रूप से संचालन करने का। ( Sapne Me Diwar Se Kudna Ya Diwar Dekhna )

यदि आप इन संकेतों के अनुसार अपने कार्यो का संचालन करेंगे तो आप पाएंगे कि आपकी भविष्य में बहुत सारी चीजें आप जैसे चाहते है वैसे ही चल रही है।

इससे आपका जीवन तो सुचारू रूप से चलेगा साथ ही आपको अपने जीवन में शांति तथा संतुलन का अनुभव होगा और आपके अंदर आत्मविश्वास को भी बढ़ाएगा।

इससे आप अपने जीवन में तरक्की करेंगे और आगे आने वाली पथ पर एक मजबूत इंसान के रूप में आगे बढ़ते जाएंगे। जीवन में आने वाली परेशानियां और समस्याओं से भी आप बाहर निकलती जाएंगे।

जो भी लोग इन सपनों पर विश्वास करते है वह लोग इन सपनों के द्वारा भविष्य में घटने वाली घटनाओं के आधार से आगे आने वाले समय के बारे में बहुत कुछ जान लेते है या यूं कहें घटनाओं को भाप लेते है।

आपको हमेशा अच्छे सपनों के स्वप्न फल फलों का लाभ उठाकर अपने जीवन के पथ पर आगे बढ़ते जाना चाहिए और अशुभ सपनों के फलों को जानकार उससे घबराने की बजाय आपको उससे बाहर निकलने का प्रयास की तरफ काम करना चाहिए।

अब समय है हमें हमारे आज के विषय सपने में दीवार देखने को शुरू करने का।

sapne me diwar se kudna

सपने में दीवार देखना । Sapne Me Deewar Dekhna

सपने में दीवार देखना अच्छा सपना नहीं होता है यह सपना आने वाले समय में दुःख, परेशानी, स्वास्थ्य खराब होने, रुकावट, कठिनाई और किसी व्यक्ति द्वारा आपके बारे में अफवाहें फैलाने या चोट पहुंचाने की ओर संकेत करता है।

सपने में दीवार तोड़ना । Sapne Me Diwar Todna

सपने में अपने आप को दीवार तोड़ते हुए देखना भविष्य में परेशानी, कठिनाई और लड़ाई झगड़े, वाद विवाद का सूचक होता है। परंतु यह सपना कठिनाइयों और परेशानियों के बाद हल मिलने और शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने की ओर इशारा करता है।

सपने मे कपड़े देखना

सपने में टूटी दीवार देखना । Sapne Me Tuti Deewar Dekhna

सपने में टूटी हुई दीवार देखना आपके अंदर के डर असुरक्षा की भावना और दुःख को बताता है। यह सपना उन लोगों को ज्यादा आता है जो खुश नहीं है और एक रूटीन का काम करते है। ऐसे लोगों को अपने जीवन में थोड़े बदलाव की आवश्यकता है।

sapne me diwar dekhna

सपने में दीवार में दरार देखना । Sapne Me Diwar Me Darar Dekhna

सपने में दीवार में दरार देखना मानसिक तनाव, लड़ाई झगड़ा, वाद विवाद और परिवार तथा मित्रों के साथ संबंध खराब होने का सूचक होता है।

सपने में दीवार गिरना । Sapne Me Diwar Girna

सपने में दीवार गिरते हुए देखना है या दीवार अपने ऊपर गिरते हुए देखना आने वाले समय में स्वास्थ्य खराब होने, परेशानी, चोट या दुर्घटना का संकेत देता है।

सपने में दीवार पर खड़ा होना । Sapne Me Diwar Par Khada Hona

सपने में अपने आप को दीवार के ऊपर खड़ा हुआ देखना भविष्य में सपनों के पूरा होने और इच्छा की पूर्ति का प्रतीक होता है।

सपने में दीवार से कूदना । Sapne Me Diwar Se Kudna

सपने में अपने आप को दीवार से कूदता हुआ देखना कठिनाइयों, परेशानियों और रुकावटों से बाहर आने और उनका हल मिलने की ओर इशारा करता है।

सपने में दीवार से घिरे रहना । Sapne Me Deewar Se Ghirna

सपने में अपने आप को दीवार से घिरा हुआ देखना जीवन में परेशानी, कठिनाइयों और स्वास्थ्य खराब होने का सूचक होता है।

सपने में दीवार बनाना । Sapne Me Diwar Bante Dekhna

सपने में अपने आप को दीवार बनाते हुए देखना बताता है कि आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए बहुत अधिक परिश्रम कर रहे हो और आगे आने वाले समय में आप सफलता भी प्राप्त करोगे।

मनोवैज्ञानिक अर्थ

जब आप अपने जीवन में परेशानी और रुकावट को महसूस कर रहे होते है, आपको लगता है कि समस्याएं आपको घेरे हुए है तब आपको सपने में दीवार दिखाई देती है।

कभी-कभी जब आप अपने वास्तविक जीवन में अपने मन को अशांत पाते है परेशानियों की वजह से तब भी आपको दीवार का सपना आ सकता है।

जब आप वर्तमान में अपने आपको ऐसी परिस्थिति में पाते है जहां आपको कोई रास्ता दिखता नहीं है या आप अपने को किसी ऐसी परिस्थिति में असहाय पाते है तो यह दीवार का सपना आपको दिख सकता है।

यह सपना देखने पर आपको अपने जीवन की परेशानियों को समझ कर उसे जड़ से समाप्त करने का प्रयास करना चाहिए और जब आप ऐसा करेंगे तब आप पाएंगे कि आपका जीवन फिर से सुचारू रूप से चलने लगा है।

धन्यवाद ।


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!