सपने में दाल पकाना । sapne me daal banana
Table of Content
हमारे भारत देश में दाल एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसके बिना हमारा खाना अधूरा सा लगता है। जब तक हमारी थाली में दाल, चावल, रोटी, सब्जी ना हो तो खाने का मजा ही नहीं आता। हमारे यहां दालों का सेवन भी बहुत अधिक मात्रा में किया जाता है।
रोजमर्रा की चीज चीजों में काम में आने वाली चीज में दाल भी अपना अलग ही महत्व रखती है। दालों की विशेष बात तो यह होती है कि ये कई प्रकार की होती है और इन सभी दालों का स्वाद भी अलग-अलग होता है।
इन दालों के अलग अलग स्वाद का हम अनुभव भी करते है और हर दिन अपने खाने का जायका बढ़ाते है।
ऐसे में सपने में दाल का दिखाई देना कोई विशेष बात नहीं है। इस लेख में मैं सपने में दाल को विभिन्न रूपों में देखने की अवस्थाओं पर भी प्रकाश डालूंगी तो अब बिना देर किए मैं अपने लेख को शुरू करती हूं।
सपने में दाल देखना । Sapne Me Dal Dekhna
सपने में कच्ची दाल देखना अच्छा सपना होता है यह सपना अच्छे भाग्य, लाभ, उन्नति, तरक्की तथा जीवन में कुछ अच्छा और शुभ होने का सूचक होता है।
सपने में दाल पकाना । Sapne Me Daal Banana
सपने में पकी हुई दाल देखना या दाल पकाना आने वाले समय में किसी व्यक्ति द्वारा या किसी परेशानी की वजह से मानसिक चिंता, दुःख, तकलीफ या रोने का संकेत देता है। साथ ही यह सपना ये भी बताता है कि कोई ऐसी चीज है जो आपको चाहिए वह नहीं मिली है या कोई ऐसा मुद्दा है जिसका समाधान नहीं हो पाने की वजह से आप तकलीफ में हो।
सपने में दाल खाना । Sapne Mein Daal Khana
सपने में दाल खाना या दाल पीना या दाल का सूप देखना अशुभ सपना होता है यह सपना भविष्य में किसी व्यक्ति द्वारा हानि या नुकसान पहुंचाने, पैतृक संपत्ति में किसी के द्वारा हक मांगने, परेशानी और कार्यो में रुकावट की ओर इशारा करता है।
सपने में दाल धोना । Sapne Me Dal Dhona
सपने में अपने आप को दाल धोते हुए देखना भविष्य में अच्छे जीवन, सुख शांति, परेशानियों के समाप्त होने, लाभ और धन की प्राप्ति का सूचक होता है।
सपने में दाल खरीदना । Sapne Mein Dal Kharidna
सपने में अपने आप को दाल खरीदते हुए देखना आने वाले समय में विश्वासपात्र दोस्तों के मिलने व दोस्तों से किसी प्रकार के लाभ की प्राप्ति का संकेत देता है। साथ ही यह सपना धन की प्राप्ति का भी प्रतीक होता है।
सपने में दाल बेचना । Sapne Me Dal Bechna
सपने में अपने आप को दाल बेचते हुए देखना भविष्य में किसी शुभ समाचार के आने और किसी मित्र से मिलने का प्रतीक होता है।
सपने में दाल फेंकना । Sapne Me Dal Fenkna
सपने में अपने आप को दाल फेंकते हुए देखना बताता है कि आप आने वाले समय में कोई बड़ी गलती कर सकते हो, यह सपना देखने पर आपको अपने कार्यो को सावधानी के साथ करना चाहिए।
सपने में दाल बिखरी देखना । Sapne Me Dal Bikhri Dekhna
सपने में बिखरी हुई दाल देखना आने वाले समय में किसी प्रकार के धोखे, विश्वासघात या आप की गुप्त बातों के बाहर आने की ओर इशारा करता है।
सपने में दाल का खेत देखना । Sapne Me Dal Ka khet Dekhna
सपने में दाल उगती हुई देखना या दाल उगाना या दाल का खेत देखना भविष्य में कुछ अच्छा और सकारात्मक होने, तरक्की, उन्नति और किसी प्रकार के लाभ संकेत देता है।
मनोवैज्ञानिक कारण
जब भी हम अपने जीवन में कुछ अप्रिय या अंदर से अपने मन को अशांत पाते है तब हमें दाल का सपना दिखाई देता है।
या जब हम अपने जीवन में कोई नई चीज जोड़ना चाहते है या कोई कमी महसूस कर रहे होते है तब भी दाल का सपना आता है।
दाल का सपना हमारी आर्थिक स्थिति और भाग्य का भी वर्णन करता है।
दाल के सपनों का अर्थ जानकर आपको अपने कार्यो को सही ढंग से करने का प्रयास करना चाहिए और अपने जीवन की दिशा को भी सही करना चाहिए।
धन्यवाद ।
0 Comments