सपने में चक्कर आना । Sapne Me Chakkar Aana

Published by Rashmi Saurana on

sapne me chakkar aana

सपने में चक्कर आना । Sapne Me Chakkar Aana

सपने में चक्कर आना भविष्य में असमंजस, परिवार में किसी तरह की परेशानी के आने, भावनात्मक रूप से दु:खी होने, अलगाव, कार्यो में रूकावट आने और हर तरफ से मुसीबत आने का सूचक होता है।

साथ ही यह सपना बताता है कि आपके जीवन में ऐसी परिस्थिति है जिसमें आपको ऐसा महसूस होता है कि सब कुछ बहुत तेजी से चल रहा है। यह सपना आपके अंदर किसी के प्रति प्रेम की गहरी भावना को भी बताता है।

सपने में खुशी की वजह से चक्कर आना । Sapne Me Khushi Se Chakkar Aana

सपने में किसी खुशी की वजह से चक्कर आए तो यह सपना मान सम्मान के बढ़ने, प्रसिद्धि के प्राप्त होने, जीवन में प्रेम के आने और आपके अंदर अच्छाई, ताकत तथा आकर्षण का प्रतीक होता है।

सपने में चक्कर की वजह से आंखों में अंधेरा छाना । Sapne Me Chakkar Ki Vajah Se Aakho Me Andhera Chhana

सपने में चक्कर की वजह से आपकी आंखों में अंधेरा छा जाए तो यह सपना जीवन साथी के साथ संबंधों के खराब होने, लड़ाई झगड़ा, दु:ख और परेशानी का संकेत देता है।

सपने में ऊंचाई की वजह से चक्कर आना । Sapne Me Uchai Ki Vajah Se Chakkar Aana

सपने में ऊंचाई की वजह से चक्कर आना भविष्य में किसी गलत निर्णय के लेने, मुसीबतें, जीवन में नई परेशानियों के आने और किसी कारणवश व्याकुल होने की ओर इशारा करता है।

सपने में भीड़ में चक्कर आना । Sapne Me Bhid Me Chakkar Aana

सपने में यदि आपको भीड़ में चक्कर आए तो यह सपना शत्रुओं और प्रतिद्वंद्वियों के आप पर हावी होने असफलता, रुकावट तथा हार का सूचक होता है।

सपने में बीमारी की वजह से चक्कर आना । Sapne Me Bimari Ki Vajah Se Chakkar Aana

सपने में किसी बीमारी की वजह से चक्कर आना भविष्य में स्वास्थ्य खराब होने, बीमारी, समस्या और लंबे समय तक परेशान रहने का संकेत देता है।

सपने में अचानक से चक्कर आना । Sapne Me Achanak Se Chakkar Aana

सपने में यदि अचानक से चक्कर आए तो यह सपना आर्थिक रूप से परेशानी के आने, धन हानि और कार्यो में रुकावट आने का प्रतीक होता है।

परंतु यदि सपने में चक्कर के बाद आप खड़े हो जाते है तो यह सपना अप्रत्याशित रूप से सकारात्मक घटनाओं के घटित होने, परेशानियों के समाप्त होने और जीवन में फिर से सब कुछ व्यवस्थित होने का सूचक होता है।

धन्यवाद ।

इसे भी पढे :

सपने में भीड़ देखना

सपने में सड़क देखना


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!