सपने में जलती मोमबत्ती देखना । Sapne Me Candle Jalte Dekhna
Table of Content
आज हम एक और नये सपने के बारे में बात करेंगे की सपने में मोमबत्ती ( Sapne Me Candle Jalte Dekhna ) देखना कैसा होता है इससे पहले मोमबत्ती के बारे में बात करते है।
मोमबत्ती प्रकाश का एक स्त्रोत है, आज के बदलते युग में भी मोमबत्ती का अपना अलग ही महत्व है दिवाली पर हम दीयों के साथ मोमबत्ती भी जलाते है।
जब हम मोमबत्ती जलाते है तो अंधकार दूर होता है और सारी जगह रोशनी से भर देता है। मोमबत्ती की खास बात तो यह है कि उसे जितना चाहो उपयोग करो और फिर दोबारा से उसके मोम को मोमबत्ती में बदलकर उपयोग कर सकते है।
जिस तरीके से मोमबत्ती हमारे घर में अंधकार को दूर करती है उसी प्रकार सपने में जब मोमबत्ती दिखाई देती है तो वह हमारे भविष्य के लिए कोई ना कोई सूचना अवश्य लेकर आती है। परंतु मोमबत्ती के सपने का फल उसके देखे जाने की अवस्था पर निर्भर करता है।
विभिन्न विभिन्न अवस्थाओं में जो सपने देखे जाते है उनके स्वप्न फलों में भी अंतर होता है। कोई सपना हमारे लिए खुशी लेकर आता है तो कोई सपना हमारे लिए परेशानी लेकर आता है।
तो ऐसे ही एक और सपने मोमबत्ती को देखने के बारे में बात करेंगे, तो चलिए शुरू करते है हमारा आज का विषय।

सपने में जलती मोमबत्ती देखना । Sapne Me Candle Jalte Dekhna
सपने में जलती हुई मोमबत्ती देखना शुभ सपना होता है यह सपना भविष्य में अच्छे भाग्य, नए अवसरों के मिलने, किसी सकारात्मक बदलाव, जीवन में कुछ अच्छा होने और पुराने मित्रों से मिलने का संकेत देता है।
इसी क्रम में सपने में मोमबत्ती अच्छे से जले तो यह सपना अच्छे जीवन और सुख शांति को बताता है। और यदि मोमबत्ती कम चले या अच्छे से ना जले तो यह सपना आने वाले समय में परेशानी, समस्या और मुसीबत का सूचक होता है।
सपने में बहुत सारी मोमबत्ती देखना । Sapne Me bahut Saari Mombatti Dekhna
सपने में बहुत सारी मोमबत्ती जलते हुए देखना आने वाले समय में जीवन में अच्छे समय के आने, खुशी, प्रसन्नता और परेशानी तथा समस्याओं के हल होने या उनके समाप्त होने का प्रतीक होता है।
सपने में मोमबत्ती जलाना । Sapne Mein Mombatti Jalana
सपने में अपने आप को मोमबत्ती जलाते हुए देखना बताता है कि आप अपने जीवन में सही रास्ते पर है, और आने वाले समय में आप उन्नति और तरक्की करेंगे । साथ ही यह सपना भविष्य में किसी अच्छे और सकारात्मक बदलाव को भी बताता है।
इसी क्रम में यदि आप मोमबत्ती जलाएं और वह जले नहीं तो यह सपना कठिनाइयों, मुसीबत, परेशानी और किसी अशुभ समाचार के आने की ओर इशारा करता है।
सपने में मोमबत्ती बुझाना । Sapne Me Mombatti Bujhana
सपने में मोमबत्ती बुझाना या मोमबत्ती को हवा से बुझते हुए देखना जीवन में निराशा, कठिनाई, परेशानी और आपके बारे में अपवाहें फैलने का सूचक होता है।
सपने में मंदिर या चर्च में जलती मोमबत्ती देखना । Sapne Me Mandir Ya Church Me Jalti Mombatti Dekhna
सपने में मंदिर या चर्च में जलती हुई मोमबत्ती देखना आने वाले समय में किसी अच्छे बदलाव, सुख शांति, अच्छे भाग्य, खुशी और इच्छा की पूर्ति का संकेत देता है।
सपने में जलती मोमबत्ती लेकर चलना । Sapne me jalti Candle Lekar Chalna
सपने में अपने आप को जलती हुई मोमबत्ती लेकर चलते हुए देखना जीवन में सफलता और जीत को बताता है । साथ ही यह सपना भविष्य में कार्यों के पूरा होने और लक्ष्यों तथा उद्देश्यों की प्राप्ति की ओर भी इशारा करता है ।
इसी क्रम में सपने में लोगों को जलती मोमबत्ती पकड़े हुए चलते हुए देखना आने वाले समय में पुरानी समस्याओं, परेशानियों के वापस आने और मानसिक चिंता का प्रतीक होता है।
सपने में पानी में तैरती मोमबत्ती देखना । Sapne Me Pani Me Tairti Mombatti Dekhna
सपने में पानी में तैरती हुई मोमबत्ती देखना या आधी जली हुई मोमबत्ती देखना आने वाले समय में किसी अशुभ घटना के घटित होने या किसी अशुभ समाचार के आने का सूचक होता है।
मनोवैज्ञानिक अर्थ
जब भी हम अपने जीवन में कुछ नया करना चाहते है या कुछ ऐसा करना चाहते है जो थोड़ा अलग हो जिससे हमें खुशी मिले तब हम जलती हुई मोमबत्ती का सपना देखते है।
इसी प्रकार यदि जब हमें अपने अंदर किसी ज्ञान की कमी लगती है या कोई नई चीज या नया ज्ञान अगर हम अपने जीवन में प्राप्त करना चाहते है तब भी मोमबत्ती का सपना दिखाई देता है।
मोमबत्ती का सपना आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति जब हमें हमारे जीवन में होती है तब भी यह सपना हमें आता है।
यह सपना देखने पर आपको अपने अंदर के आत्मज्ञान और इच्छाओं को समझना चाहिए और लगातार अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए।
धन्यवाद।
0 Comments