सपने में बटन देखना । Sapne Me Button Dekhna
Table of Content
सपने में बटन देखना । Sapne Me Button Dekhna
सपने में बटन देखना शुभ सपना होता है यह सपना भविष्य में सुखद घटनाओं के होने, योजनाओं को सफलतापूर्वक पूर्ण करने, लाभ, परिश्रम का फल मिलने, मान सम्मान के बढ़ने और किसी नए व्यक्ति के जीवन में आने का सूचक होता है। ( Sapne Me Button Dekhna )

सपने में चमकीला बटन देखना । Sapne Me Chamkila Button Dekhna
सपने में चमकीला बटन देखना सफलता, उन्नति होने, अवसरों के प्राप्त होने, धन की प्राप्ति, लाभदायक सौदों के होने तथा आर्थिक स्थिति के अच्छा होने का संकेत देता है।
सपने में बटन लगाना । Sapne Me Button Lagana
सपने में अपने आप को बटन किसी ड्रेस पर सिलते हुए देखना या लगाते हुए देखना परेशानियों में धीरे-धीरे सुधार होने, आर्थिक स्थिति के ठीक होने, बचत करने और अपनी गलतियों को ठीक करने का प्रतीक होता है।
सपने में बटन बंद करना । Sapne Me Button Band Karna
सपने में अपने आप को किसी ड्रेस का बटन बंद करते हुए देखना महत्वपूर्ण कार्यों के सफलतापूर्वक पूर्ण होने, चिंताओं से मुक्ति मिलने, योजनाओं के कार्यान्वित होने और रूकावटों के दूर होने की ओर इशारा करता है। साथ ही यह सपना अजनबियों के प्रति आपके दृढ़ रवैया को भी बताता है।
सपने में बटन गिरना । Sapne Me Button Girna
सपने में ड्रेस से बटन गिरना या बटन खोना आर्थिक स्थिति के खराब होने, योजनाओं के विफल होने, पारिवारिक संबंधों के खराब होने, खर्चो के बढ़ने और भावनात्मक रूप से दु:खी होने का प्रतीक होता है। यह सपना देखने पर आपको अपनी प्राथमिकताओं के बारे में सोचना चाहिए तथा उसी के अनुसार अपने कार्यो को करना चाहिए और अपने खर्चो को भी नियंत्रित करना चाहिए।
सपने में बटन खरीदना । Sapne Me Button Kharidna
सपने में अपने आप को बटन खरीदते हुए देखना अच्छे समय के आने, सुख शांति, परेशानियों के दूर होने, नई शुरुआत, सुखद यात्रा पर जाने, प्रसन्नता और किसी मित्र से मुलाकात होने का संकेत देता है।
सपने में टूटा बटन देखना । Sapne Me Tuta Button Dekhna
सपने में टूटा हुआ बटन देखना कार्यों में बाधाओं के आने, कठिनाई, स्वास्थ खराब होने और अप्रत्याशित रूप से खर्चों के बढ़ने, हानि, चिंता, जीवन में नकारात्मकता के बढ़ने, निराशा और परेशानी का सूचक होता है।
धन्यवाद ।
इसे भी पढे :
0 Comments