सपने में बॉस को देखना । Sapne Me Boss Dekhna
Table of Content

सपने में बॉस को देखना । Sapne Me Boss Dekhna
सपने में बॉस को देखना शुभ सपना होता है यह सपना भविष्य में तरक्की, कार्य क्षेत्र में उच्च पद की प्राप्त होने, प्रमोशन, आपके द्वारा किए गए कार्यो के बेहतर परिणाम मिलने, संतुष्टि, किस शुभ समाचार के आने और जिम्मेदारियों के बढ़ने का सूचक होता है।
सपने में बॉस से बात करना । Sapne Me Boss Se Baat Karna
सपने में अपने आप को बॉस से बात करते हुए देखना कार्यक्षेत्र में नयी जिम्मेदारीयों के मिलने, योजनाओं के सफल होने, इच्छा की पूर्ति, किसी अच्छे समाचार के प्राप्त होने, खुशी और प्रमोशन होने की ओर इशारा करता है।
सपने में बॉस में पैसे मिलना । Sapne Me Boss Se Paise Milna
सपने में बॉस यदि आपको पैसे दे या आपको बोनस दे तो यह सपना जीवन में कुछ अच्छा होने, किसी प्रकार का लाभ प्राप्त होने, तरक्की और आर्थिक स्थिति के अच्छा होने का संकेत देता है।
सपने में बॉस के साथ खाना खाना । Sapne Me Boss Ke Sath Khana Khana
सपने में अपने आप को बॉस के साथ खाना खाते हुए देखना लोगों के साथ आपके अच्छे तालमेल और सामंजस्य के होने, कार्य क्षेत्र में चल रही परेशानियों के दूर होने, उन्नति, नयी नौकरी के मिलने, सफलता तथा संतुष्टि का प्रतीक होता है।
सपने में बॉस से लड़ाई करना । Sapne Me Boss Se Ladai Hona
सपने में बॉस से लड़ाई करना या बहस करना भविष्य में कठिनाई, भूतकाल में किए गए कार्यो की वजह से परेशानी के आने, असंतुष्टि, लोगों के साथ विचारों में मतभेद के होने, कार्यक्षेत्र में किसी समस्या के आने, आर्थिक स्थिति के खराब होने या नौकरी के छूटने का सूचक होता है।
सपने में बॉस के गले लगना । Sapne Me Boss Ke Gale Lagna
सपने में अपने आप को बॉस के साथ प्यार करते हुए देखना या बॉस के गले लगना भविष्य में इच्छा के पूरा होने, अत्यधिक कार्य के करने, जीवन में सुख शांति, चिंताओं से मुक्ति मिलने और जिम्मेदारियों के बढ़ने का संकेत देता है।
सपने में बॉस बनना । Sapne Me Apne Ko Boss Dekhna
सपने में अपने आप को बॉस बना हुआ देखना कार्यो में सफलता मिलने, नयी जिम्मेदारियों के आने, खुशी, नए पद के मिलने या कुछ नया प्राप्त होने का सूचक होता है। साथ ही यह सपना वर्तमान में असंतुष्टि और उच्च पद को प्राप्त करने की आपकी इच्छा को भी बताता है।
धन्यवाद ।
इसे भी पढे :
0 Comments