सपने में भंवर देखना । Sapne Me Bhawar Dekhna
Table of Content

सपने में भंवर देखना । Sapne Me Bhawar Dekhna
सपने में भंवर देखना भविष्य में किसी बड़ी परेशानी के आने, कार्यो की अधिकता, कठिनाई, कर्ज के बढ़ने, थकान, लोगों के साथ गलतफहमी होने और धोखे का संकेत देता है।
यह सपना देखने पर आपको अपने निर्णयों को स्वयं लेने का प्रयास करना चाहिए और कठिन परिश्रम करके परेशानियों से बाहर निकलना चाहिए।
सपने में छोटा भंवर देखना । Sapne Me Chhota Bhawar Dekhna
सपने में छोटा भंवर देखना अनावश्यक रूप से खर्चो के बढ़ने, व्यर्थ की चीजों पर समय और ऊर्जा खर्च होने, आर्थिक परेशानी, कठिनाई और मुसीबत का सूचक होता है यह सपना देखने पर आपको व्यर्थ की यात्राओं और व्यर्थ की चीजों को करने से बचना चाहिए।
सपने में भंवर में फंसना । Sapne Me Bhawar Me Fasna
सपने में अपने आप को भंवर में फंसा हुआ देखना भविष्य में किसी ऐसी परेशानी के आने का संकेत देता है जिससे आप अपना पीछा नहीं छुड़ा सकते है। साथ ही यह सपना असहाय वाली परिस्थिति में फंसने, स्वास्थ्य खराब होने, लोगों के द्वारा आपको परेशानी में डालने या किसी कारणवश शर्मिंदा होने का भी सूचक होता है।
सपने में भंवर से बचना । Sapne Me Bhawar Se Bachna
सपने में अपने आप को भंवर से बचते हुए देखना या कोई आपको बचा लेता है तो यह सपना भविष्य में परेशानियों और कठिनाइयों से बाहर निकलने, जीवन में सब कुछ व्यवस्थित होने और शांति का प्रतीक होता है।
सपने में काला भंवर देखना । Sapne Me Kala Bhawar Dekhna
सपने में काला और डरावना भंवर देखना परिवार में किसी तरह की समस्या के आने, मान-सम्मान की हानि, दूसरों के द्वारा आपकी निंदा किए जाने और दु:ख की ओर इशारा करता है।
धन्यवाद ।
इसे भी पढे :
0 Comments