सपने में बादल फटना । Sapne Me Badal Fatna

Published by Rashmi Saurana on

आज की पोस्ट का विषय है सपने में बादल ( Sapne Me Badal Fatna Ya Badal Dekhna ) देखना क्या होता है। बादल के सपने का अर्थ है उसकी देखने की अवस्था पर निर्भर करता है।

बादल का सपना आपके जीवन में चल रही परेशानी या उससे बाहर निकलने के संबंध में उसका वर्णन करता है। यह सपना आपके लिए आपकी परेशानियों से बाहर निकलने, उस पर विजय प्राप्त करने और जीवन में सकारात्मक दृष्टि रखने को बताता है।

आपके जीवन में अच्छी और सकारात्मक चीजें हो इसके लिए आपका जीवन के प्रति दृष्टिकोण भी सकारात्मक ही होना चाहिए। तब ही आप अपने जीवन में अपने लक्ष्य को भी प्राप्त करेंगे, सफलता को भी प्राप्त करेंगे और परेशानियों से भी बाहर आएंगे।

सुख और दुख तो जीवन के दो पहलू है, जो निश्चित रूप से हर किसी के जीवन में आते है। जीवन में उतार-चढ़ाव, संघर्ष तो होता ही है तभी तो जीवन जीने का मजा आता है। जीवन में कुछ नया करने, किसी चीज का हल निकालने, किसी सुख को भोगने और अपने प्रयत्नों से अपने दुख और समस्याओं से बाहर आना ही जिंदगी है। अब बिना देर किए हमें हमारी पोस्ट शुरू करनी चाहिए।

sapne me badal fatna

सपने में बादल देखना । Sapne Me Badal Dekhna

सपने में सफेद बादल देखना बहुत अच्छा सपना होता है यह सपना जीवन में सुख शांति, प्रसन्नता, बहुत सारे अवसरों की मिलने, सफलता और किसी प्रकार की लाभ या धन की प्राप्ति का संकेत देता है।

सपने में रात में बादल देखना खुशी, आनंद और जीवन में कुछ अच्छा होने या कुछ अच्छा मिलने का सूचक होता है।

सपने में काले बादल देखना । Sapne Me Kale Ghane Badal Dekhna

सपने में काले बादल देखना या काले घने बादल देखना अशुभ सपना होता है यह सपना किसी खतरे, समस्या, विपत्ति, स्वास्थ्य खराब होने और मानसिक तनाव की ओर इशारा करता है।

सपने में पानी देखना

सपने में छोटे बादल देखना । Sapne Me Chhote Badal Dekhna

सपने में छोटे-छोटे बादल देखना या बादलों के बीच में से सूरज की रोशनी को आते हुए देखना आने वाले समय में परेशानियों के समाप्त होने या परेशानियों के बाद शांति, सफलता और आर्थिक लाभ का प्रतीक होता है।

clouds 49520 640

सपने में बादल पर चलना । Sapne Me Badal Par Chalna

सपने में अपने आप को बादलों पर चलता हुआ देखना बताता है कि आप बहुत ही आशावादी इंसान है, और यह सपना भविष्य में सफलता मिलने, कार्यो के पूरा होने और लक्ष्य तथा उद्देश्यों की प्राप्ति का सूचक होता है।

सपने में बादल चलते देखना । Sapne Me Badal Chalte Dekhna

सपने में बादलों को तेजी से निकलते हुए या चलते या छटते हुए देखना जीवन की सारी समस्याओं और परेशानियों के समाप्त होने या उनका हल मिलने का संकेत देता है। साथ ही यह सपना मानसिक शांति का भी सूचक होता है।

सपने में घने बादल देखना । Sapne Me Ghane Badal Dekhna

सपने में घने बादलों को अपने ऊपर देखना आने वाले समय में जीवन में लंबे समय तक परेशानियों, समस्याओं के रहने, मानसिक अशांति और चिंता की ओर इशारा करता है।

सपने में बादल फटना । Sapne Me Badal Fatna

सपने में बादल को फटते हुए देखना अच्छा सपना नहीं होता है यह सपना भविष्य में किसी अशुभ घटना के घटित होने, खराब समय के आने, दुःख, परेशानी, खतरा और मानसिक तनाव का सूचक होता है।

मनोवैज्ञानिक अर्थ

जब भी आप अपने वास्तविक जीवन में असमंजस की स्थिति में होते है। आपको समझ नहीं आता कि क्या करना चाहिए, तब बादलों का सपना दिखाई देता है।

वर्तमान में जब आप मानसिक रूप से परेशान होते है, चिंताओं से घिरे होते है और मन में सवालों का अंबार होता है, तब भी बादल का सपना आता है।

कभी-कभी आप अपने जीवन में पाते है कि कुछ हो ही नहीं रहा है ना तो सफलता मिल रही होती है और ना ही जीवन सुचारु रूप से चल रहा होता है, तो बादल का सपना आना आम बात है।

यह सपना देखने पर आपको अपनी परेशानियों से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि बादलों की तरह जब वह धीरे-धीरे छटने में लगते है ठीक उसी प्रकार आपको भी अच्छे समय का इंतजार करना चाहिए। निरंतर अपनी परेशानियों और चिंताओं से बाहर निकलने का प्रयास करते रहना चाहिए।

जब आप ऐसा करेंगे तब आप देखेंगे कि बादलों की तरह आपकी परेशानियां, चिंता छटती जा रही है और आप अपने जीवन में सकारात्मक रूप से आगे बढ़ते जा रहे है।

धन्यवाद।


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!