सपने में बच्चे देखना । Sapne Me Bache Ko Dekhna

Published by Rashmi Saurana on

सपने में बच्चे देखना । Sapne Me Bache Ko Dekhna

सपने में बच्चे देखना शुभ सपना होता है यह सपना खुशी, प्रसन्नता, समृद्धि किसी नए अवसर के प्राप्त होने, सफलता, प्राप्त परिवार तथा मित्रों के साथ अच्छे संबंधों के होने और तरक्की का संकेत देता है। ( Sapne Me Bache Ko Dekhna )

sapne me bache ko dekhna

सपने में बच्चों को खेलते देखना । Sapne Me Bache Ko Khelte Dekhna

सपने में बच्चों को खेलते हुए देखना आने वाले समय में सुख शांति, समृद्धि, खुशी, प्रसन्नता, परिवार में अच्छे माहौल के होने, जीवन में कुछ अच्छा होने और सफलता का सूचक होता है।

सपने में बच्चे को सोता देखना । Sapne Me Bache Ko Sote Hue Dekhna

सपने में बच्चों को सोता हुआ देखना और वह आराम से सोए तो यह सपना सुख शांति, किसी अच्छे बदलाव के होने, सफलता, समृद्धि और सब कुछ अच्छा होने का प्रतीक होता है।

इसी क्रम में यदि सपने में बच्चा अच्छे से नहीं सो पा रहा है तो यह सपना स्वास्थ्य खराब होने, रुकावट, कार्यो के पूरा नहीं होने और परेशानी का संकेत देता है।

सपने में बच्चे का हाथ पकड़कर टहलना । Sapne Me Bache Ke Saath Ghumna

सपने में अपने आप को बच्चे का हाथ पकड़कर टहलते हुए देखना परेशानियों और समस्याओं के समाप्त होने या उनका हल मिलने, मानसिक शांति और अच्छे समय के आने की ओर इशारा करता है।

सपने में बच्चे को रोते देखना । Sapne Me Bache Ko Rote Dekhna

सपने में बच्चों को रोते हुए देखना आने वाले समय में किसी गलत निर्णय के लेने, लक्ष्यों तथा उद्देश्यों के पूरा नहीं होने, परेशानी, स्वास्थ्य खराब होने या किसी अशुभ समाचार के आने का सूचक होता है।

सपने में बच्चे को बीमार देखना । Sapne Me Bache Ko Bimar Dekhna

सपने में बच्चे को बीमार देखना अशुभ सपना होता है यह सपना आपके अंदर हताशा, निराशा, मानसिक चिंता, परेशानी, किसी अशुभ घटना के घटित होने या किसी अशुभ समाचार के आने का संकेत देता है।

सपने में बच्चे का जन्म देखना । Sapne Me Bache Ki Delivery Dekhna

सपने में अपने आप को बच्चे को जन्म देते हुए देखना और डिलीवरी अच्छे से या आराम से हो रही है तो यह सपना खुशी, प्रसन्नता, जीवन में कुछ अच्छा और नया होने, सकारात्मक बदलाव, शुभ समाचार की प्राप्ति होने और सुख-शांति की ओर इशारा करता है।

धन्यवाद ।

इसे भी पढे :

सपने में रेत देखना

सपने में हैंडपंप देखना


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!