सपने में पालक देखना । Sapne Mein Palak Saag Dekhna
Table of Content
अकसर हम रात में सपने देखते है। सपने जो हमारे भविष्य से भी संबंधित होते है। ऐसा ही एक और सपना जो मैं आज आपके लिए लेकर आई हूं वह है सपने में पालक को देखना कैसा होता है।
पालक जिसे वास्तविक जीवन में स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत अच्छा माना जाता है, जिसका हरा रंग हमें देखने में भी बहुत अच्छा लगता है। पालक ही नहीं बल्कि सारी हरी सब्जियां जो देखने में हमारे मन को तो भाती ही है उतनी ही यह सब्जियां स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बहुत अच्छी मानी जाती है।
रोज के खाने में जब तक हरी सब्जी ना हो तो हमें खाना स्वादिष्ट नहीं लगता और ना ही बिना हरी सब्जी के हमारा स्वास्थ्य अच्छा रह सकता है। परंतु यहां हम इस बारे में बात करेंगे कि स्वप्न शास्त्र पालक को देखने के बारे में क्या कहता है।
सपने जो भविष्य का दर्पण है कहने का तात्पर्य है सपने हमें कुछ आभास कराने आते है। इस स्वप्न शास्त्र पर भले ही लोग ज्यादा विश्वास ना करें परंतु जो लोग इस पर अपना विश्वास दिखाते है उन्हें इसकी महत्वता का ज्ञान होता है।
कभी कभी तो यह स्वप्न हमें ऐसी मजबूत राह दिखाता है कि हम स्वयं भी विश्वास नहीं कर पाते है। परंतु इस स्वप्न शास्त्र को मानने वाले जानते है कि यह अनोखा जरूर है परंतु कभी-कभी बहुत सटीक भी होता है। हम सबने इस अनोखे शास्त्र को बहुत बार अनुभव भी किया है।
अब हम जान लेते हैं कि सपने में पालक देखने का देखने से क्या फल भविष्य में मिलता है।
सपने में पालक देखना । Sapne Mein Palak Saag Dekhna
सपने में पालक देखना अच्छा सपना होता है यह सपना आने वाले समय में अच्छे स्वास्थ्य, समस्याओं के समाप्त होने और किसी प्रकार के लाभ की ओर संकेत करता है और यह सपना यदि कोई देखे तो संतान की प्राप्ति तथा गर्भवती स्त्री यदि यह सपना देखे तो पुत्र की प्राप्ति का सूचक होता है।
सपने में पालक धोना । Sapne Me Palak Dona
सपने में अपने आप को पालक धोते हुए देखना अच्छे स्वास्थ्य और रोगी व्यक्तियों के लिए रोग ठीक होने का प्रतीक होता है।
सपने में पालक की सब्जी देखना । Sapne Me Palak Ki Sabji Dekhna
सपने में पालक की सब्जी देखना या अपने आप को पालक पकाते हुए देखना भविष्य में किसी शुभ समाचार के आने, कार्यो में सफलता मिलने, खुशी और स्वास्थ्य अच्छा होने का संकेत देता है।
सपने में पालक खाना । Sapne Me Palak Khana
सपने में अपने आप को कच्चा पालक खाते हुए देखना बताता है कि आप जीवन के किसी अच्छे विकास के समय में है, जो आगे चलकर आपको सफलता देगी साथ ही ये सपना यह भी बताता है कि आप किसी कार्य को करने में जल्दबाजी कर रहे है ।
सपने में अपने आप को पका हुआ पालक खाते हुए देखना बताता है कि भविष्य में आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक पाएगा और यह सपना आर्थिक स्थिति के मजबूत होने का भी संकेत देता है।
सपने में अपने आप को सड़ा हुआ पालक खाते हुए देखना भविष्य में आत्मविश्वास के कम होने और किसी अच्छे अवसर के हाथ से निकल जाने की ओर इशारा करता है।
सपने में किसी और को पालक खाते देखना । Sapne Me Kisi Aur Ko Palak Khate Dekhna
सपने में किसी और व्यक्ति को पालक खाते हुए देखना आने वाले समय में पारिवारिक या परिचितों में किसी के स्वस्थ होने का समाचार मिलने का प्रतीक होता है।
सपने में गंदा पालक देखना । Sapne Me Ganda Palak Dekhna
सपने में गंदा या मिट्टी लगा हुआ पालक देखना परेशानी, स्वास्थ खराब होने और आपका खान पान ठीक नही है ऐसा संकेत देता है। यह सपना देखने पर आपको अपने खान-पान में सुधार करना चाहिए।
सपने में पालक खरीदना । Sapne Mein Palak Kharidna
सपने में अपने आप को पालक खरीदते हुए देखना किसी शुभ समाचार के आने और अपने या परिवार में किसी के स्वस्थ होने का प्रतीक होता है।
सपने में पालक बेचना । Sapne Me Palak Bechna
सपने में अपने आप को पालक बेचते हुए देखना आने वाले समय में किसी की मदद मिलने और किसी कार्य में सफल होने का सूचक होता है।
मनोवैज्ञानिक अर्थ
आपकी सुख, समृद्धि और आर्थिक स्थिति तथा धन के बारे में यह सपना बताता है।
जब आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे रहे होते है और अपने खान-पान में लापरवाही कर रहे होते है तब आपको पालक का सपना आ सकता है।
अच्छी किस्म का पालक सपने में यदि आए तो आपके अच्छे स्वास्थ्य और आपकी समृद्धि को बताता है।
यह सपना देखने पर आपको अपने का कार्यो को अच्छे से करना चाहिए ताकि आप अच्छा लाभ भी प्राप्त करें और यदि इसके नकारात्मक प्रभाव वाले सपने देखे तो आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
धन्यवाद ।
0 Comments