सपने में पेड़ काटना । Sapne Me Ped Katna

Published by Rashmi Saurana on

आज हम एक और सामान्य सपने के बारे में बात करने वाले है। सपने में पेड़ को देखने का क्या मतलब हो सकता है। पेड़ जो हमारे जीवन में खास स्थान रखते है, हमारे जीवन के लिए और अच्छे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत जरूरी है कि यह हमारे आस पास रहे।

पेड़ हमें ऑक्सीजन देते है जो जीने के लिए अति आवश्यक है। ठीक उसी प्रकार जब हमें सपने में पेड़ दिखाई देता है तो हमारे जीवन में कुछ विशेष होने वाला है ऐसा संकेत भी देता है।

पेड़ को सपने में देखना और उसका स्वप्न फल पेड़ के सपने में देखे जाने की विभिन्न अवस्था पर निर्भर करता है। अलग-अलग अवस्थाएं पेड़ के सपने कि आपके जीवन पर अलग-अलग प्रकार से प्रभावित करती है।

कुछ अवस्थाएं अच्छे परिणाम को दिखाती है तो कुछ अवस्थाएं जीवन में होने वाली बुरी घटनाओं की सूचना देती है। परंतु सामान्य रूप से पेड़ को देखने का सपना अच्छा ही माना जाता है।

जिस तरह से पेड़ आपके सपने में हरा भरा दिखाई देता है उसी तरीके से यह सपना आपके भविष्य का भी वर्णन करता है।

वास्तविक रूप में जब हम पेड़ पौधे और उसकी हरियाली को देखते है तो हमारा मन प्रसन्न हो जाता है। हरियाली के बीच अपने आप को जब हम पाते है तो हमें अपने मन में अलग ही शांति और सुकून का अहसास होता है।

ऐसी जगह जहां पेड़ पौधे हो वहां हम घंटों बैठकर अपना समय बिता सकते है। हरी-भरी चीजें तो हमें सुकून और शांति का अनुभव कराती है।

इसी प्रकार पेड़ हमारे सपने में आकर हमें विशेष सूचना देते है। तो चलिए सपने के पेड़ को देखने के बारे में जान लेते है।

सपने में पेड़ देखना । Sapne Me Ped Dekhna

सपने में हरा भरा पेड़ देखना अच्छा सपना होता है यह सपना अच्छे जीवन, सुख समृद्धि, खुशी, तरक्की और लाभ का संकेत देता है।

sapne me ped katna

सपने में सुखा पेड़ देखना । Sapne Me Sukha Ped Dekhna

सपने में सुखा हुआ पेड़ देखना जीवन में निराशा, परेशानी, स्वास्थ्य खराब होने, ऊर्जा की कमी होने और किसी अशुभ घटना या अशुभ समाचार के मिलने का सूचक होता है।

सपने में फलों से भरा पेड़ देखना । Sapne Me Ped Par Fal Dekhna

सपने में फलों से भरा हुआ पेड़ देखना है पारिवारिक जीवन के अच्छा होने, बहुत सारे धन की प्राप्ति और सुख समृद्धि को बताता है।
इसी क्रम में अपने आप को पेड़ से फल तोड़कर खाते हुए देखना मेहनत का फल मिलने और लक्ष्यों की प्राप्ति की ओर संकेत करता है।

सपने में सेब देखना

सपने में पेड़ पर चढ़ना । Sapne Me Ped Par Chadna

सपने में अपने आप को पेड़ पर चढ़ता हुआ देखना आने वाले समय में सफलता और तरक्की का सूचक होता है।

सपने में पेड़ से गिरना । Sapne Me Ped Se Girna

सपने में अपने आप को पेड़ से गिरते हुए देखना जीवन में असंतुलन, प्रतिष्ठा के कम होने और स्वास्थ्य खराब होने का प्रतीक होता है।

सपने में लंबे पेड़ देखना । Sapne Me Lambe Ped Dekhna

सपने में लंबे और सीधे पेड़ देखना अच्छे स्वास्थ्य और अच्छे जीवन का संकेत देता है।

tree 3601248 640

सपने में पेड़ लगाना । Sapne Me Ped Lagana

सपने में अपने आप को पेड़ लगाते हुए देखना बताता है कि आप अपने भविष्य के लिए कुछ अच्छा करेंगे। साथ ही यह सपना आने वाले समय में सुख समृद्धि का भी सूचक होता है।

सपने में पेड़ काटना । Sapne Me Ped Katna

सपने में अपने आप को पेड़ काटते हुए देखना धन खर्च होने या धन की हानि का संकेत देता है।

सपने में फूलों से भरा पेड़ देखना । Sapne Mein Ped Par Phool Dekhna

सपने में फूलों से भरा हुआ पेड़ देखना जीवन में तरक्की, उन्नति, खुशी और प्रेम को बताता है।

lake 6278825 640

सपने में पेड़ की जड़ देखना । Sapne Me Ped Ki Jad Dekhna

सपने में पेड़ की जड़ देखना भविष्य में बदलाव होने और कुछ नया करने का प्रतीक होता है।

सपने में पेड़ से पत्तियां गिरना । Sapne Me Ped Se Patte Girna

सपने में पेड़ से पत्तियां गिरते हुए देखना आपके आसपास नकारात्मक उर्जा और जीवन में किसी चीज के अंत होने की ओर इशारा करता है।

मनोवैज्ञानिक कारण

पेड़ का सपना आपके अंदर की दयालु भावना और आपके दूसरों के प्रति अच्छे व्यवहार का वर्णन करता है। यह सपना बताता है कि आपकी सोच काफी सकारात्मक और अच्छी है।

जब आप अपने वर्तमान जीवन में बढ़ोतरी कर रहे होते है, समृद्धि की तरफ बढ़ रहे होते है और तरक्की कर रहे होते है तब भी आपको हरे भरे पेड़ों का सपना आता है।

जब आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी चल रही होती है, आपके जीवन में किसी चीज की कमी नहीं होती है तब विशाल हरे भरे पेड़ अपने सपने में देख सकते है।

यदि आपके सपने में पेड़ सामान्य अवस्था में दिखाई नहीं देता बल्कि अलग अवस्था में दिखता है तो आपके लिए परेशानी लेकर आता है। कभी कभी इस तरह का सपना आपके जीवन में किसी खतरे को भी बताता है।

पेड़ का यह सपना देखने पर आपको जीवन में हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। पेड़ के सपने का संकेत समझ कर आगे बढ़े और अच्छे स्वप्न फलों का लाभ उठाएं तथा बुरे सपनों के फलों से जीवन के लिए सबक लें और अपने जीवन में आगे बढ़ते चले जाएं।

धन्यवाद ।


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!