सपने में कार खरीदना । Sapne Me Car Kharidna
सपने में नई कार खरीदना । Sapne Me Car Kharidna
सपने में नई कार खरीदना शुभ सपना होता है यह सपना भविष्य में किसी पुरानी समस्या के सुलझाने, इच्छा की पूर्ति, जीवन के किसी क्षेत्र के प्रति नए दृष्टिकोण के होने, जीवन में गतिशीलता आने, समृद्धि, संतुलन, आत्मविश्वास के बढ़ने और अपनी खोई हुई स्थिति को पुनः प्राप्त करने का सूचक होता है। ( Sapne Me Car Kharidna )
साथ ही यह सपना ये भी बताता है कि एक सही चुनाव आपके जीवन को सकारात्मक रूप से बदल देगा। यह सपना किसी कार्य को नए सिरे से शुरू करने का भी संकेत देता है।
सपने में पुरानी कार खरीदना । Sapne Me Purani Car Kharidna
सपने में पुरानी खराब कार खरीदना अपनी क्षमता के अनुरूप कार्यो को नहीं कर पाने, अस्थाई रूप से जीवन में छोटी-छोटी परेशानियों के आने, हानि, किसी गलत निर्णय के लेने, अपने किसी कार्य के लिए पछताने या पारिवारिक रिश्तों में दरार पड़ने का प्रतीक होता है।
धन्यवाद ।
इसे भी पढे :
0 Comments