सपने में हड्डी देखना । Sapne Me Haddi Dekhna
Table of Content
सपने में हड्डी देखना । Sapne Me Haddi Dekhna
सपने में मानव हड्डी देखना भविष्य में असफलता, आपके द्वारा किसी अनुचित कार्य के करने, लड़ाई झगड़ा, जीवन में उथल-पुथल के होने, चिंता तथा आपके अंदर की ऊर्जा के कम होने का सूचक होता है। ( Sapne Me Haddi Dekhna )
सपने में जानवरों की हड्डियां देखना । Sapne Me Janwaro Ki Haddi Dekhna
सपने में जानवरों की हड्डियां देखना किसी जोखिम भरी या जटिल परिस्थिति में फंसने, दुर्भाग्य, कहीं पर पैसा निवेश करने और फिर उसमें हानि होने, आर्थिक परेशानी तथा गलत दिशा में कार्य करने का संकेत होता है।
सपने में बड़ी हड्डी देखना । Sapne Me Badi haddi Dekhna
सपने में बहुत बड़ी हड्डी देखना दुर्भाग्य, अवसरों को गंवाने, मुसीबत और किसी अस्पष्ट या अप्रत्याशित रूप से खतरे के आने का प्रतीक होता है।
सपने में हड्डियों को निकलते देखना । Sapne Me Haddi Ko Body Se Bahar Nikalte Dekhna
सपने में हड्डियों को अपने शरीर में से निकलते हुए देखना भविष्य में नकारात्मक रूप से बदलाव होने, किसी नजदीकी व्यक्ति से धोखा मिलने और आपके अंदर ऊर्जा की कमी को बताता है। यह सपना देखने पर आपको अपने कौशल व उर्जा को व्यर्थ नहीं करना चाहिए।
सपने में हड्डी टूटना । Sapne Me Haddi Tutna
सपने में हड्डी टूटना या कोई आपकी हड्डी तोड़े तो यह सपना अपेक्षा से अधिक बड़ी समस्या में फंसने, अपने दायित्वों को सही तरीके से पूरा नहीं कर पाने, तनाव, धोखा मिलने, किसी गलत व्यक्ति के संपर्क में आने और किसी चीज में हार मिलने का संकेत देता है।
सपने में टूटी हड्डी देखना । Sapne Me Haddi Tuti Dekhna
सपने में टूटी हुई हड्डी देखना स्वास्थ्य खराब होने, परेशानी, योजनाओं के सही से कार्यान्वित नहीं होने या गलत निर्णयों के लेने का सूचक होता है।
धन्यवाद ।
इसे भी पढे:
0 Comments