सपने में कीवी देखना । Sapne Me Kiwi Dekhna
Table of Content
आज का हमारा सपना है सपने में कीवी देखने का क्या मतलब होता है। यह सपना बहुत ज्यादा सामान्य तो नहीं है परंतु फिर भी कई बार लोग इसे सपने में देखते है।
वैसे अधिकतर फलों का सपना आना सामान्य ही माना जाता है। किसी भी फल का सपना आये, ये सपने आपकी समृद्धि, पारिवारिक जीवन, आपके स्वास्थ्य और धन की व्याख्या करता है।
ये तो हुई फल के सपने के बारे में बात। अब हम थोड़ी चर्चा स्वप्न शास्त्र के बारे में भी कर लेते है। स्वप्न शास्त्र के बारे में जितना कहा जाए या जितना बताया जाए उतना ही कम है। यह स्वप्न शास्त्र थोड़ा अलग जरूर है परंतु इस स्वप्न विज्ञान की तो बात ही निराली है।
ये अपने स्वप्न फल के विचार को हमारे भविष्य में होने वाली घटनाओं से जोड़ता है। यह विज्ञान हमें बताता है कि आगे आने वाले समय में क्या होने वाला है।
आपने भी इस स्वप्न विज्ञान के फलों को महसूस किया होगा। इसके प्रभाव की प्रमाणिकता से तो आप भी वाकिफ़ होंगे। तभी तो आप आज मेरे इस लेख पर आए है।
आपको इस स्वप्न की ही नहीं बल्कि किसी भी स्वप्न का फल जो आप देखते है आपको उसे जीवन में गंभीरता से लेकर इसके मिलने वाले परिणामों के अनुसार अपने कार्यो को करने का प्रयत्न करना चाहिए ताकि आपके सारे काम बनते चले जाए।
किसी सकारात्मक सोच के साथ आज हम अपना सपना, सपने में कीवी देखने को शुरू करते है।
सपने में कीवी देखना । Sapne Me Kiwi Dekhna
सपने में पकी हुई कीवी देखना जीवन में सकारात्मक बदलाव के आने, आर्थिक लाभ के होने और सफलता मिलने का संकेत देता है।
सपने में बहुत सारी कीवी देखना । Sapne Me Bahut Saari Kiwi Dekhna
सपने में बहुत सारी कीवी देखना आने वाले समय में किसी अच्छे और बड़े अवसर के मिलने तथा उससे आर्थिक लाभ मिलने का सूचक होता है। इसी क्रम में सपने में अलग अलग तरह की कीवी देखना आर्थिक समस्याओं के समाप्त होने का संकेत देता है।
सपने में बहुत बड़ी कीवी देखना । Sapne Me Badi Kiwi Dekhna
सपने में बहुत बड़ी कीवी देखना अच्छे स्वास्थ्य और बहुत छोटी कीवी देखना भविष्य में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के होने की ओर संकेत करता है।
सपने में कच्ची कीवी देखना । Sapne Me Kacchi Kiwi Dekhna
सपने में कच्ची कीवी देखना जीवन में निराशा और लालच को बताता है।
सपने में कीवी का पेड़ देखना । Saone Me Kiwi Ka Ped Dekhna
सपने में पेड़ पर लगी हुई कीवी देखना आने वाले समय में अच्छे भाग्य और सफलता का सूचक होता है। इसी क्रम में सपने में अपने आप को कीवी तोड़ते हुए देखना किसी प्रकार के लाभ या धन की प्राप्ति की ओर इशारा करता है।
सपने में कीवी काटना । Sapne Me Kiwi Katna
सपने में अपने आप को कीवी छीलते हुए देखना भविष्य में मेहनत का फल मिलने और सपने में अपने आप को कीवी काटते हुए देखना आने वाले समय में नई नौकरी मिलने और प्रसिद्धि तथा धन की प्राप्ति का प्रतीक होता है।
सपने में कीवी खाना । Sapne Me Kiwi Khana
सपने में अपने आप को कीवी खाते हुए देखना नौकरी तथा व्यापार में सकारात्मक बदलाव या सफलता मिलने का सूचक होता है । इसी क्रम में सपने में अपने आप को बिना छिली हुई कि भी खाते हुए देखना जल्दी सफलता मिलने का संकेत देता है, साथ ही यह सपना ये भी बताता है कि आप अपनी इच्छा पूर्ति के लिए किसी भी हद तक जा सकते हो।
सपने में कीवी खरीदना । Sapne Me kiwi Kharidna
सपने में अपने आप को महंगी कीवी खरीदते हुए देखना आर्थिक परेशानी के आने और सपने में अपने आप को सस्ती कीवी खरीदते हुए देखना खुशी, प्रसन्नता और बहुत सारे धन की प्राप्ति का संकेत देता है।
सपने में कीवी बेचना । Sapne Me Kiwi Bechna
सपने में अपने आप को कीवी बेचते हुए देखना नौकरी तथा व्यापार में असंतुष्टि और परेशानी के आने की ओर इशारा करता है।
सपने में कीवी फेंकना । Sapne Me Kiwi Fekna
सपने में अपने आप को की भी फेंकते हुए या घिसते हुए देखना है दुर्भाग्य और परेशानी के आने का संकेत होता है।
मनोवैज्ञानिक कारण
जब आपका भाग्य अच्छा चल रहा होता है, आपके जीवन में समृद्धि होती है, आपके मन में शांति और जीवन में संतुलन होता है तब आपको अच्छे किस्म की कीवी का सपना आ सकता है।
आपके कार्यक्षेत्र में आप तरक्की कर रहे होते है तब भी कीवी का सपना आ सकता है।
कीवी का सपना आपके जीवन के सुख और आरामदायक स्थिति का भी वर्णन करता है।
यह कीवी का सपना देखने पर आपको अपने जीवन में मिलने वाले अवसरों का पूर्ण लाभ उठाना चाहिए और अपनी मेहनत से अपने उद्देश्यों को पूरा करके सफलता प्राप्त करनी चाहिए।
धन्यवाद ।
0 Comments