सपने में कील देखना । Sapne Me Keel Dekhna

Published by Rashmi Saurana on

sapne me keel dekhna

सपने में कील देखना । Sapne Me Keel Dekhna

सपने में कील देखना अच्छा सपना नहीं होता है यह सपना परेशानी, मानसिक चिंता, लोगों के साथ गलतफहमी होने, लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अधिक परिश्रम के करने और किसी ऐसी समस्या को बताता है जिसे हल करना आपके लिए अति आवश्यक होगा।

सपने में कील इकट्ठा करना । Sapne Me Keel Ikattha Karna

सपने में जमीन से कील इकट्ठा करना किसी के द्वारा आपको परेशानी में डालने या आपको हानि पहुंचाने, छोटी छोटी चीजों के लिए कठिन परिश्रम के करने, सफलता प्राप्त करने के लिए लंबे समय का इंतजार करने, तनाव, गलतफहमी होने और समस्या का सूचक होता है।

सपने में कील ठोकना । Sapne Me Keel Thokna

सपने में कील दीवार में लगाना या कील ठोकना भविष्य में लोगों के साथ विचारों में मतभेद के होने, पारिवारिक संबंधों के खराब होने, वाद-विवाद, लड़ाई झगड़ा, परेशानी और बहुत अधिक जिम्मेदारियों के होने का संकेत देता है।

सपने में कील चुभना । Sapne Me Keel Chubhna

सपने में कील चुभना या कील पैर में चुभना आने वाले समय में कठिनाई, स्वास्थ्य खराब होने, किसी गलती के करने, अप्रिय स्थिति के आने, किसी के द्वारा आप को परेशानी में डालने और अस्थिरता का प्रतीक होता है। यह सपना देखने पर आपको सोच समझकर निर्णय लेने की भी आवश्यकता है।

सपने में कील निकालना । Sapne Me Keel Nikalna

सपने में किसी चीज में से कील निकालना किसी पुराने परेशानी के वापस आने, दुःख, जीवन में किसी चीज से समाप्त होने और आपको किसी गुप्त बात का पता लगने का संकेत देता है।

सपने में किसी से कील लेना । Sapne Me Keel Lena

सपने में किसी से कील लेना भविष्य में संबंधों के खराब होने, अलगाव, किस चीज का अंत होने, दु:ख और मानसिक चिंता की ओर इशारा करता है।

सपने में जंग लगा कील देखना । Sapne Me Jung Laga Keel Dekhna

सपने में जंग लगा हुआ कील देखना कठिन समय के आने, खतरा, लंबे समय तक परेशानियों के समाप्त नहीं होने और परिवार में किसी तरह की समस्या को बताता है।

सपने में कील खरीदना । Sapne Me Keel Kharidna

सपने में कील खरीदना रोजमर्रा के कार्यो और जिम्मेदारियों से परेशान होने तथा थकान का सूचक होता है। इस सपने को सकारात्मक दृष्टिकोण से भी देखा जाता है। यह सपना रुकावटों के दूर होने, लक्ष्यों को प्राप्त करने, सफलता और आय के बढ़ने का भी संकेत देता है।

धन्यवाद ।

इसे भी पढे :

सपने में पंख देखना

सपने में झाड़ू देखना


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!