सपने में चप्पल देखना । Sapne Me Chappal Dekhna
Table of Content
आज हम अपनी इस पोस्ट में सपने में चप्पल को देखने के बारे में बात करने वाले है। सपने जो आपके नियंत्रण से बाहर होते है और आप सपनों में कभी भी कुछ भी देख सकते है।
जीवन से जुड़ी हर चीज हो या कोई वस्तु हमें कुछ भी सपना आ सकता है। ऐसा ही एक सपना होता है सपने में चप्पल देखना।
हम लोग अकसर सपने में चप्पलों को देखते है। और सपनों की तरह यह सपना भी कोई ना कोई संकेत हमारे भविष्य के लिए देता है।
सपने तो आते ही इसलिए है ताकि वह हमारे भविष्य के लिए हमें रास्ता दिखा सके यह सपने सिर्फ हमें रास्ता ही नहीं दिखाते बल्कि हमें बहुत कुछ सिखाते भी है।
आपको इन सपनों को बस थोड़ा गंभीरता के साथ लेना चाहिए और इनके सबक को सीखकर अपने जीवन में लगातार आगे बढ़ने का प्रयत्न करते रहना चाहिए।
जीवन में चाहे जैसी भी परिस्थिति हो आपको हमेशा सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ते जाना चाहिए। आपके अंदर की सकारात्मकता ही आपको अपने जीवन की विपरीत परिस्थितियों से बाहर निकालती है। जीवन में अगर आप सब कुछ अच्छा चाहते है तो इसके लिए आपको अपनी सोच को भी अच्छा रखना चाहिए।
इसी सकारात्मक सोच के साथ हम आज अपना विषय सपने में चप्पल देखने को शुरू करते है।
सपने में चप्पल देखना । Sapne Me Chappal Dekhna
सपने में नई चप्पल देखना अच्छा सपना होता है यह सपना किसी मूल्यवान संपत्ति के मिलने का संकेत देता है।
सपने में पुरानी चप्पल देखना । Sapne Me Purani Chappal Dekhna
सपने में पुरानी चप्पल देखना भी संपत्ति के खरीदने का संकेत देता है परंतु यह संपत्ति अधिक मूल्यवान नहीं होगी पर आप इससे खुश रहेंगे।
सपने में चमड़े की चप्पल देखना । Sapne Me Chamde Ki Chappal Dekhna
सपने में चमड़े की चप्पल देखना बताता है कि आप जिस सफलता का इंतजार कर रहे थे वह अब मिलने वाली है, साथ ही यह सपना समस्याओं के समाप्त होने का भी संकेत देता है।
सपने में सोने की चप्पल देखना । Sapne Me Sone Ki Chappal Dekhna
सपने में सोने की चप्पल देखना है आने वाले समय में किसी प्रकार की हानि होने, परेशानियों के आने और दुर्भाग्य का प्रतीक होता है।
सपने में एक चप्पल देखना । Sapne Me Ek Chappal Dekhna
सपने में एक चप्पल देखना जोड़ा नहीं तो यह सपना बताता है कि आपका तलाक होगा और फिर दोबारा शादी होगी।
सपने में मुलायम और आरामदायक चप्पल देखना । Sapne Me Mulayam Chappal Dekhna
सपने में मुलायम और आरामदायक चप्पल देखना बताता है कि आप दिखावा करते हैं और यह सपना भविष्य में प्रसन्नता मिलने तथा किसी अच्छे समाचार के आने की ओर संकेत करता है।
सपने में फटी टूटी चप्पल देखना । Sapne Me Tuti Chappal Dekhna
सपने में फटी टूटी चप्पल देखना बताता है कि आपकी पारिवारिक संबंधों में कोई आपकी संपत्ति या किसी चीज में हक मांगेगा ।
सपने में चप्पल ट्राई करना । Sapne Me Chappal Try Karna
सपने में अपने आप को चप्पल ट्राई करते देखना भविष्य में वाहन खरीदने का सूचक होता है।
सपने में चप्पल पहनना । Sapne Me Chappal Pehnna
सपने में अपने आप को चप्पल पहनते या पहने हुए देखना बताता है कि जो चीज आपके पास है वह आप दोबारा खरीदोगे और यह सपना आपके आरामदायक जीवन तथा किसी अच्छी यात्रा पर जाने का भी संकेत देता है।
सपने में फटी चप्पल पहनना या चप्पल उपहार में मिलना । Sapne me Phati Chappal Pehnna
सपने में अपने आप को फटी हुई चप्पल पहने देखना या नई चप्पल उपहार में मिलते हुए देखना किसी अशुभ समाचार के मिलने का सूचक होता है परंतु इस समाचार से आपके जीवन पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा।
सपने में चप्पल पैर से निकलना । Sapne Me Chappal Pair Se Nikalna
सपने में चप्पल पैर से अपने आप निकलते हुए देखना बेचने वाले व्यापार में लाभ और सफलता का सूचक होता है।
सपने में चप्पल बदलना । Sapne Me Chappal Badalna
सपने में चप्पल को अपने मित्र के साथ बदलते हुए देखना आने वाले समय में मित्र के साथ लड़ाई झगड़ा होने का संकेत देता है।
सपने में चप्पल खरीदना । Sapne Me Chappal Kharidna Dekhna
सपने में अपने आप को चप्पल खरीदते हुए देखना भविष्य में किसी नई संपत्ति के खरीदने की ओर इशारा करता है।
सपने में चप्पल खोना । Sapne Me Chappal Khona
सपने में अपनी चप्पल का खो जाना देखना आने वाले समय में निराशा, हानि, कार्य क्षेत्र में किसी चीज के हाथ से निकल जाने या आपके आरामदायक चीज में कुछ खोने का सूचक होता है।
सपने में चप्पल चोरी होना । Sapne Me Chappal Chori Hona
सपने में अपनी चप्पल चोरी होते हुए देखना अच्छा सपना नहीं होता है यह सपना किसी प्रकार के नुकसान होने, संपत्ति की हानि और आपके आरामदायक वस्तुओं की हानि का संकेत देता है।
मनोवैज्ञानिक कारण
जब आप अपने जीवन में आरामदायक स्थिति में होते है, आपको कोई तकलीफ नहीं होती तब आपको चप्पल का सपना दिखाई देता है।
चप्पल का सपना आपकी इच्छाओं, आशाओं तथा सपनों को भी बताता है।
चप्पल का सपना आपको तब भी आता है जब आप किसी वजह से अपने मान सम्मान की ज्यादा फिक्र कर रहे होते है तब आपका अवचेतन मन आपको चप्पल के सपने दिखाता है।
चप्पल आपकी धन संपत्ति का भी वर्णन करता है।
चप्पल का सपना देखने पर आपको अपने अच्छे और आरामदायक जीवन के सुख को भोगना चाहिए और इस सपने की विभिन्न अवस्था की नकारात्मक फल से घबराना नहीं चाहिए और उससे बाहर निकलने की कोशिश करते रहना चाहिए।
धन्यवाद ।
0 Comments