सपने में अंडा देखना । Sapne Me Egg Dekhna
Table of Content
हमारा आज का विषय है सपने में अंडा देखने का क्या अर्थ होता है। सपने जो हमारे भविष्य का आईना होते है। कभी-कभी यह सपने बहुत ही सटीकता के साथ महत्वपूर्ण जानकारी देते है।
स्वप्न शास्त्र में अधिकतर सफेद वस्तुओं को देखना शुभ ही माना जाता है। आज हम ऐसी ही वस्तु सपने में अंडे देखने के बारे में जानेंगे।
बहुत सारे व्यक्ति तो वास्तविकता में अंडे का सेवन भी नहीं करते है, और कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जो मांसाहार का सेवन भले ही ना करें पर अंडे का सेवन तो करते ही है।
अंडा जिसे स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत ही उत्तम माना जाता है। अंडे में प्रोटीन की भी अधिक मात्रा होती है। परंतु अब समय है कि हम यह जान ले ले कि सपने में अंडा देखना कैसा होता है, तो आइए शुरू करते है।
सपने में अंडा देखना । Sapne Me Egg Dekhna
सपने में अंडा देखना अच्छा सपना होता है यह सपना खुशी, सुख समृद्धि, किसी प्रकार के का लाभ मिलने, धन की प्राप्ति, आर्थिक स्थिति के अच्छे होने और किसी शुभ समाचार के आने का संकेत होता है।
सपने में बहुत बड़ा अंडा देखना आने वाले समय में किसी बड़े आर्थिक लाभ के मिलने, धन की प्राप्ति, जीवन में कुछ अच्छा होने और नई शुरुआत का सूचक होता है।
सपने में अंडा खाना । Sapne Me Anda Khana
सपने में अपने आप को अंडा खाते हुए देखना जीवन में संतुष्टि, अच्छे स्वास्थ्य, किसी शुभ समाचार के आने, कुछ नया होने और आर्थिक लाभ के मिलने की ओर इशारा करता है।
सपने में कच्चा अंडा खाना । Sapne Me Kacha Anda Khana
सपने में अपने आप को कच्चे अंडे खाते हुए देखना अप्रिय स्थिति के आने, किसी प्रकार के धोखे, विश्वासघात और आप में धैर्य की कमी को बताता है।
सपने में टूटा हुआ अंडा देखना । Sapne Me Tuta Anda Dekhna
सपने में टूटे हुए अंडे देखना जीवन में निराशा, उदासी, प्रेम व पारिवारिक संबंधों के खराब होने, असफलता, हानि और लक्ष्यों तथा उद्देश्यों के पूरा नहीं होने का प्रतीक होता है।
सपने में अंडे के छिलके देखना । Sapne Me Ande Ke Chilke Dekhna
सपने में अपने आप को अंडा छीलते हुए देखना या अंडे के छिलके देखना जीवन में कुछ नया होने या नई शुरुआत, कार्यो के पूरा होने और परेशानियों के समाप्त होने का संकेत देता है।
सपने में अंडा खरीदना । Sapne Me Anda Kharidna
सपने में अंडे खरीदना आने वाले समय में सुख समृद्धि, कहीं पैसा इन्वेस्ट करने और लाभ कमाने तथा आर्थिक स्थिति अच्छी होने की ओर इशारा करता है।
सपने में खराब अंडा देखना । Sapne Me Kharab Anda Dekhna
सपने में सड़े हुए या खराब अंडे देखना या सड़े हुए अंडे खाना अच्छा सपना नहीं होता है यह सपना भविष्य में किसी प्रकार के नुकसान, धन-संपत्ति की हानि, आर्थिक स्थिति खराब होने और कार्यक्षेत्र में किसी परेशानी का सूचक होता है।
मनोवैज्ञानिक अर्थ
जब आपके जीवन में नई शुरुआत हो रही होती है या आप किसी महत्वपूर्ण बदलाव से गुजर रहे होते है, तब आपको सपने में अंडा दिखाई दे सकता है।
जब आप अपने जीवन में आर्थिक रूप से संपन्न होते है या आर्थिक रूप से लाभ प्राप्त कर रहे होते है, तब भी आप अंडे का सपना देख सकते है।
या जब आपको कोई नयी खुशी जीवन में प्राप्त हो रही होती है या जीवन में कोई नया व्यक्ति या संतान की प्राप्ति हो रही होती है तब भी अंडे का सपना आता है।
यह सपना देखने पर आपको अपने जीवन में हो रहे महत्वपूर्ण बदलाव और खुशी को जीना चाहिए तथा जीवन में मिल रहे अवसरों का भी पूर्ण लाभ उठाना चाहिए।
धन्यवाद ।
0 Comments