सपने में लेटर देखना । Sapne Me Letter Dekhna

Published by Rashmi Saurana on

आज हम अपने लेख में बहुत ही अलग विषय के बारे में चर्चा करने वाले है। वह है सपने में पत्र या लेटर को ( Sapne Me Letter Dekhna ) देखने का क्या मतलब होता है।

पत्र हमारे दूर संचार के साधनों में से एक है। पुराने समय के लोग पत्रों के द्वारा ही अपनी भावनाएं और अपने विशेष समाचार को दूसरों तक पहुंचाते थे।

पत्र पुराने समय में हमारे लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण होता था। प्रेमी भी अपनी भावनाओं का आदान-प्रदान इन पत्रों के द्वारा ही करते थे। पत्र का अपना एक अलग ही महत्व होता है, एक अच्छा पत्र कभी-कभी दिल को छू जाता है। दूर बैठे किसी व्यक्ति तक अपनी बात पहुंचाने का साधन भी पत्र ही था।

परंतु जैसे-जैसे विज्ञान ने तरक्की की वैसे-वैसे पत्र की उपयोगिता भी कम होती हुई। आज के आधुनिक युग में कई प्रकार के दूर संचार के साधन हमारे यहां मौजूद है, और साधन भी ऐसे है जिससे पलक झपकते ही हम अपनी बात दूसरों तक पहुंचा देते है।

पर चाहे पुराना समय हो या आज का समय हमारे जीवन में पत्रों के लिए अलग ही स्थान है। इतने सारे संचार के साधनों के आज मौजूद होने पर भी पत्र की महत्वता कम नहीं हुई है।

अगर मैं अपनी बात करूं तो पत्र जिस प्रकार हमारी भावनाओं से जुड़ जाता है, वैसे आज के आधुनिक संचार के साधन हम से नहीं जुड़ पाते है। परंतु बदलते समय के साथ बदलना ही तो जिंदगी है। कुछ चीजें जो हमने अपने जीवन में पीछे छोड़ दी है, हम चाहते तो है कि वह वापस हमारे जीवन में आए। पर हम जानते है कि ऐसा संभव नहीं है।

चाहे जो भी हो हम हकीकत में आज पत्रों का उपयोग भले ही ना करें पर पत्रों का सपनों में आना बहुत ही सामान्य है।

तो चलिए अपने विषय सपने में पत्र देखने को शुरू करते है।

sapne me letter dekhna

सपने में लेटर देखना । Sapne Me Letter Dekhna

सपने में लेटर देखना बताता है कि आपने या तो कोई जरूरी चीज या कोई जरूरी समाचार जो आप से छूट गया है या भविष्य में आपसे छूट सकता है। जिसकी वजह से आप अपने अंदर परेशानी या तनाव महसूस कर सकते है।

और यह सपना किसी निर्णय के लेने में परेशानी महसूस होने या किसी कार्य को आपको कैसे करना है यह आपको समझ नहीं आ रहा है ऐसा संकेत देता है।

सपने में पत्र देखना । Sapne Me Patra Dekhna

सपने में सील बंद लेटर देखना बताता है कि आप किसी परेशानी में पड़ सकते है या आप किसी मुसीबत में पड़ सकते है। और यह सपना आपके अंदर किसी कार्य या निर्णय को लेकर असमंजस की स्थिति का भी सूचक होता है।

साथ ही यह सपना आपके जीवन की किसी गुप्त बात की ओर भी संकेत करता है।

सपने में पत्र पढ़ना । Sapne Me Letter Padhna

सपने में खुला हुआ पत्र देखना भविष्य में किसी जरूरी समाचार के मिलने का सूचक होता है।

यदि सपने में पत्र में कोई अच्छा समाचार है तो आपको वास्तविक जीवन में भी कोई अच्छा समाचार मिलने तथा खुशी को बताता है।

और सपने में यदि पत्र में कोई बुरा समाचार मिलता है तो यह सपना वास्तविक जीवन में कुछ गलत होने, परेशानी या किसी खराब समाचार की मिलने का प्रतीक होता है।

सपने में लेटर पढ़ नहीं पाना । Sapne Me Letter Padh Nahi Pana

सपने में लेटर पढ़ नहीं पाना आपके जीवन में ऐसी स्थिति को बताता है, जिसमें आप अपने आप को असहाय महसूस करेंगे।
या आपके जीवन में कुछ ऐसा है या कोई ऐसी परेशानी है जिसे आप हल नहीं कर पा रहे हो।

और यह सपना लोगों के साथ आपके विचारों में मतभेद या आप चीजों को गलत नजरिए से देख रहे है। ऐसा प्रतीत करता है। साथ ही यह सपना जीवन में हानि और कठिनाइयों को भी बताता है।

सपने में पत्र लिखना । Sapne Me Letter Likhna

सपने में पत्र लिखना किसी संबंध के टूटने या खराब होने का सूचक होता है। और यह सपना किसी व्यक्ति के आपके जीवन से दूर जाने का भी सूचक होता है।

सपने में पत्र मिलना । Sapne Me Letter Milna

सपने में पत्र मिलना या कोई आपको पत्र दे तो यह सपना किसी जिम्मेदारी के आने को बताता है। और यह सपना आपके जीवन में लोगों के साथ तालमेल की कमी, आपसी समझ की कमी और असंतुलन का भी प्रतीक होता है।

इसी क्रम में यदि आपको सपने में पत्र पोस्टमैन से मिले तो यह सपना किसी शुभ समाचार के आने का संकेत देता है।

सपने में पत्र खोना । Sapne Me Letter Khona

सपने में पत्र खोना भविष्य में कुछ गलत होने या किसी गलत समाचार के आने का प्रतीक होता है।

सपने में पत्र फाड़ना । Sapne Me Letter Fadna

सपने में लेटर फाड़ना भूतकाल में की गई किसी गलती पर पछताने या जीवन में किसी ना किसी समस्या को बताता है, और इस समस्या को हल करना आपके लिए अति आवश्यक होगा। तथा यह सपना संबंधों में कटुता आने या किसी संबंध के समाप्त होने की ओर भी इशारा करता है।

सपने पत्र जलाना । Sapne Me Letter Jalana

सपने में लेटर जलाना या लेटर जलता हुआ देखना करियर में किसी अवसर के या किसी महत्वपूर्ण चीज के हाथ से निकल जाने का संकेत देता है। और यह सपना मानसिक चिंता तथा असमंजस की स्थिति को भी बताता है।

मनोवैज्ञानिक कारण

जब आप अपने वास्तविक जीवन में कुछ पाना चाहते है या किसी कार्य के रिजल्ट का इंतजार कर रहे होते है तब सपने में पत्र या लेटर दिखाई देता है।

जब आपको किसी समस्या का हल नहीं मिल रहा होता है या आप अपने किसी समस्या का हल अपने वास्तविक जीवन में खोज रहे होते है तब भी पत्र का सपना दिखाई दे सकता है।

या जब आप वास्तविक जीवन में किसी ऐसी परिस्थिति में होते है, जहां आपको समझ नहीं आता कि क्या करना चाहिए या आपके अंदर जब किसी चीज को लेकर असमंजस की स्थिति होती है तब आपको पत्र का सपना आता है। पत्र का सपना आपके जीवन के किसी रहस्य का भी वर्णन करता है।

यह सपना देखने पर आपको पत्रों के माध्यम से मिलने वाले समाचार पर ध्यान देना चाहिए और उसके अनुसार अपनी योजनाओं को कार्यान्वित करना चाहिए। पत्र का सपना निश्चित तौर पर आपके लिए कोई विशेष सूचना लेकर आता है।

धन्यवाद ।

इसे भी पढ़े :

सपने में दरवाजा देखना

सपने में कागज देखना

सपने में कचरा देखना

सपने में अखबार देखना


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!