सपने में नदी देखना । Sapne Me Nadi Dekhna

Published by Rashmi Saurana on

Table of Content

आज एक और नया विषय सपने में नदी देखना कैसा होता है इसके बारे में बात करने वाले है।

नदी का सपना आपके लिए कुछ खास और विशेष समाचार ही लेकर आता है। यह सपना विशेषकर आपकी आर्थिक स्थिति, धन, आपकी भावनाएं और समृद्धि पर प्रकाश डालता है।

नदी के सपने की अलग-अलग अवस्थाएं अलग-अलग प्रकार से आपके जीवन का वर्णन करती है।

तो चलिए देखते है यह सपना आपके जीवन के लिए क्या विशेष समाचार लेकर आता है।

sapne me nadi dekhna

सपने में नदी देखना । Sapne Me Nadi Dekhna

सपने में नदी में साफ बहता हुआ पानी देखना बहुत शुभ सपना होता है यह सपना रुके हुए कार्यो के पूरा होने, सुख समृद्धि के आने, तरक्की, इच्छा की पूर्ति और अच्छे समय के आने की ओर संकेत करता है ।

सपने में नदी में शांत पानी देखना । Sapne Me Nadi Me Shant Pani Dekhna

सपने में नदी में शांत साफ पानी देखना जीवन में सुख शांति, संतुष्टि, अच्छा जीवन और परेशानियों के समाप्त होने का सूचक होता है।

सपने में बड़ी नदी देखना । Sapne Me Badi Nadi Dekhna

सपने में बड़ी नदी देखना भविष्य में मेहनत का फल मिलने, कार्यो में सफलता और जीवन में कुछ अच्छा होने का प्रतीक होता है।

सपने में सूखी नदी देखना । Sapne Me Sukhi Nadi Dekhna

सपने में सूखी नदी देखना जिसका तल दिखे तो यह सपना आने वाले समय में दुर्भाग्य, परेशानियों के आने और जीवन में निराशा को बताता है।

सपने मे पानी देखना

सपने मे कुआं देखना

सपने में तेज बहती नदी देखना । Sapne Me Tej Bahti Nadi Dekhna

सपने में तेज गति से बहती हुई नदी देखना आर्थिक स्थिति अच्छी होने का संकेत देता है।

सपने में उफनती नदी देखना । Sapne Me Ufanti Nadi Dekhna

सपने में उग्र उफनती हुई नदी देखना अच्छा सपना नहीं होता है यह सपना मानसिक अशांति के होने, रुकावट आने, गुस्सा और जीवन पर नियंत्रण नहीं होने का सूचक होता है।

river 1589616 640

सपने में गंदी बहती नदी देखना । Sapne Me Gandi Bahati Nadi Dekhna

सपने में गंदी बहती हुई नदी देखना जीवन में थोड़े समय के लिए परेशानी या स्वास्थ्य समस्या है तो थोड़े समय बाद ठीक होने का प्रतीक होता है।

सपने में नदी में कीचड़ या मिट्टी वाला पानी देखना । Sapne Me Nadi Me Kichad Ya Mitti Wala Pani Dekhna

सपने में नदी में कीचड़ वाला पानी या मिट्टी वाला पानी देखना जीवन में नकारात्मकता, कठिन समय के आने और मानसिक तनाव के होने का संकेत देता है।

सपने में प्रदूषित नदी देखना । Sapne Me Pradushit Nadi Dekhna

सपने में प्रदूषित नदी देखना आने वाले समय में आर्थिक परेशानी और किसी बीमारी के आने का संकेत देता है। यह सपना देखने पर आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए।

सपने में नदी के किनारे खड़ा होना । Sapne Me Nadi Ke Kinare Khade Hona

सपने में अपने आप को नदी के किनारे खड़ा होकर नदी में बहता पानी देखना भविष्य में सफलता मिलने, अच्छे भाग्य और इच्छा की पूर्ति का सूचक होता है।

सपने में नदी के किनारे रहना । Sapne Me Nadi Ke Kinare Rahana

सपने में अपने आप को नदी के किनारे घर में रहता हुआ देखना अच्छे भाग्य और भविष्य में बहुत सारा पैसा कमाने की ओर इशारा करता है ।

सपने में नदी में बर्फ जैसा ठंडा पानी देखना । Sapne Me Nadi Me Barf Jaisa Thanda Pani Dekhna

सपने में नदी में बर्फ जैसा ठंडा पानी देखना आने वाले समय में स्वास्थ खराब होने या बीमारी का प्रतीक होता है।

सपने में नदी में मुंह धोना । Sapne Me Nadi Me Muh Dhona

सपने में नदी में अपना मुंह धोते हुए देखना किसी अच्छे समाचार के आने और रोगी व्यक्तियों के लिए स्वास्थ्य अच्छा होने की ओर संकेत करता है।

सपने में नदी का पानी पीना । Sapne Me Nadi Ka Pani Pina

सपने में अपने आप को नदी का पानी पीते हुए देखना आर्थिक लाभ या किसी प्रॉपर्टी के विक्रय में अच्छे लाभ के मिलने या परिवार में किसी के स्वास्थ्य से जुड़े अच्छे समाचार के आने और जीवन में संतुष्टि को बताता है।

mountains 962793 640

सपने में नदी में नहाना । Sapne Me Nadi Me Nahana

सपने में अपने आप को नदी में साफ पानी में नहाते हुए देखना कार्यो में सफलता मिलने, धन लाभ और स्वास्थ्य ठीक होने का सूचक होता है। इसी क्रम में सपने में अपने आप को नदी के गंदे पानी में नहाते हुए देखना परेशानियों के आने और स्वास्थ्य खराब होने का संकेत देता है।

सपने में नदी में जानवर को पानी पीते देखना । Sapne Me Nadi Me Janwar Ko Pani Peete Dekhna

सपने में नदी में किसी जानवर को पानी पीते हुए देखना भविष्य में परेशानियों और कर्ज के जल्दी समाप्त होने की ओर इशारा करता है।

सपने में नदी पार करना । Sapne Me Nadi Par Karna

सपने में अपने आप को नदी पार करते हुए देखना बताता है कि आपने सपने में जिस तरह से नदी पार की है ठीक उसी तरह से जीवन में समस्याएं आएंगी, और यदि आप सपने में सफलता पूर्वक नदी पार कर लेते हो तो यह सपना वास्तविक जीवन में भी परेशानियों के बाद सफलता मिलने का सूचक होता है।

सपने में नदी में गिरना । Sapne Me Nadi Me Girna

सपने में अपने आप को नदी में गिरते हुए देखना भविष्य में कोई संपत्ति खरीदने और किसी शुभ समाचार के आने का संकेत देता है। इसी क्रम में सपने में नदी में किसी और व्यक्ति को गिरते हुए देखना आर्थिक परेशानी के आने का सूचक होता है।

सपने में नदी में कुछ फेंकना । Sapne Me Nadi Me Kuchh Fenkna

सपने में अपने आप को नदी में कुछ फेंकते हुए या डालते हुए देखना बताता है कि आप कोई निवेश करोगे और भविष्य में उससे अच्छा लाभ भी प्राप्त करोगे।

मनोवैज्ञानिक अर्थ

पानी का सपना चाहे किसी भी अवस्था में आये वह आपके मन में चल रही भावनाओं को बताता है।

नदी का सपना आपकी आर्थिक स्थिति या आपके धन के बारे में भी व्याख्या करता है।

नदी के गंदे पानी का सपना आपके वर्तमान में चल रही परेशानी दिक्कतों और मानसिक रूप से विचलित होने की स्थिति का भी वर्णन करता है।

यहां सपना जिस भी अवस्था में आपने देखा है उसके भविष्य के फल को जानकर आपको उसी दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। उसका लाभ उठाकर अपने प्रयत्नों से जीवन में सफलता और अपने उद्देश्यों को प्राप्त करना चाहिए।


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!