सपने में सोना खरीदना । Sapne Me Gold Kharidna
Table of Content
आज हम एक और नए विषय सपने में सोना या गोल्ड को देखना कैसा होता है, इसके बारे में बात करने वाले है।
सोना जो समृद्धि का प्रतीक होता है। सोने के गहने पहनना तो हर स्त्री को अच्छा लगता है। सोना जो सुंदरता में तो चार चांद लगा ही देता है, साथ ही बहुत ही कीमती भी होता है।
सोना तो एक प्रकार का धन होता है, जो अच्छे समय में शान बढ़ाता है तो बुरे समय में काम भी आता है और खराब समय से बाहर निकालने में भी मदद करता है।
यह तो हुई वास्तविकता की बात, पर अब समय है सपने में सोना देखने का के मतलब के बारे में जानने का। तो आइए हम अपने आज के इस लेख को शुरू करते है।
सपने में सोना देखना । Sapne Me Gold Dekhna
सपने में सोना देखना अच्छा सपना नहीं होता है यह सपना आने वाले समय में दुःख, परेशानी, धन हानि, आर्थिक समस्या या परिवार में किसी तरह की बीमारी के आने का संकेत देता है।
सपने में अपने आप को सोना हाथ में पकड़े हुए देखना भविष्य में सफलता मिलने या किसी प्रकार के लाभ का सूचक होता है।
सपने में सोना जमीन पर बिखरा हुआ देखना भविष्य में किसी प्रकार के खतरे, नुकसान, हानि और दुर्भाग्य का सूचक होता है।
सपने में सुनार या जौहरी को देखना भविष्य में किसी खराब व्यक्ति के संपर्क में आने और किसी व्यक्ति द्वारा आपको धोखा देने, किसी झूठ या परेशानी में फंसाने तथा विश्वासघात की ओर इशारा करता है।
सपने में सोना पहनना । Sapne Me Gold Pehnna
सपने में अपने आप को सोना पहनते हुए देखना लड़ाई झगड़ा, पारिवारिक संबंधों में असहमति, किसी करीबी के साथ संबंध समाप्त होने, अप्रत्याशित समस्या या किसी प्रकार की लूट और हानि की ओर इशारा करता है।
सपने में सोना मिलना । Sapne Me Gold Milna
सपने में कोई आपको सोना उपहार में दे या आपको कहीं सोना पड़ा हुआ मिले तो यह सपना आने वाले समय में किसी अवसर के आने, सफलता, वैवाहिक जीवन के अच्छा होने, धन लाभ, जीवन में जो चाहते हो वह मिलेगा ऐसा संकेत देता है। साथ ही यह सपना अविवाहितों के लिए अपने प्रेमी या प्रेमिका से विवाह होने का भी सूचक होता है।
सपने में सोना देना । Sapne Me Gold Dena
सपने में आप अपना सोना किसी को दे तो यह सपना किसी प्रकार के नुकसान, धन हानि या किसी के द्वारा आपका फायदा उठाने या मूर्ख बनाने का सूचक होता है।
सपने में सोना खोना । Sapne Me Gold Khona
सपने में सोना खोना या चोरी होना देखना आने वाले समय में परेशानी, किसी अवसर के हाथ से निकल जाने, आपके प्रतिद्वंदी द्वारा किसी प्रकार के नुकसान पहुंचाने, मानसिक चिंता और मान-सम्मान की हानि का प्रतीक होता है।
सपने में सोना खरीदना । Sapne Me Gold Kharidna
सपने में अपने आप को सोना खरीदते हुए देखना आने वाले समय में अच्छे भाग्य, तरक्की, उन्नति और सुख समृद्धि का संकेत देता है।
मनोवैज्ञानिक अर्थ
सोने का सपना आपकी मजबूती, समृद्धि और आपके ज्ञान को बताता है।
जब आप अपने जीवन में कुछ मूल्यवान पा लेते है और उसका आनंद ले रहे होते है, तब आपको सोने का सपना दिखाई दे सकता है।
धन्यवाद ।
0 Comments