सपने में गेंदा का फूल देखना । Sapne Me Gende Ke Phool Dekhna

Published by Rashmi Saurana on

sapne me gende ke phool dekhna

सपने में गेंदा का फूल देखना । Sapne Me Gende Ke Phool Dekhna

सपने में गेंदा का फूल देखना भविष्य में किसी महत्वपूर्ण परिवर्तन के होने, जीवन में नए प्रयासों के साथ आगे बढ़ने, भाग्य में वृद्धि, किसी नए विश्वसनीय व्यक्ति के जीवन में आने मान सम्मान के प्राप्त होने, सफलता, लोगों का भरपूर सहयोग मिलने, आध्यात्मिक रूप से कुछ हासिल करने और आपके अंदर की दयालु भावना को बताता है। साथ ही यह सपना भूतकाल की किसी ऐसी परिस्थिति को भी बताता है जिस पर आपको चिंतन करने की आवश्यकता है।

सपने में गेंदे के फूल की माला देखना । Sapne Me Gende Ke Phool Ki Mala Dekhna

सपने में गेंदे के फूल की माला देखना जीवन में नए अवसरों के प्राप्त होने, किसी व्यक्ति के आप पर गहरा प्रभाव के होने, भावनाओं को साझा करने तथा आपके जीवन में कुछ ऐसा है जिस पर आप को ध्यान देने की आवश्यकता है, ऐसा संकेत देता है।

सपने में गेंदे के फूल का बगीचा देखना । Sapne Me Gende Ke Phool Ka Bagicha Dekhna

सपने में गेंदे के फूल का गुलदस्ता देखना या गेंदे के फूल का बगीचा देखना उच्च स्त्रोत से किसी की मदद प्राप्त होने ज्ञान के बढ़ने, उन्नति, धन और सफलता मिलने का सूचक होता है।

सपने में खराब गेंदे के फूल देखना । Sapne Me Kharab Gende Ke Phool Dekhna

सपने में खराब गेंदे के फूल देखना परेशानियों के आने, जीवन में किसी चीज के दुर्घटनाग्रस्त होने, दु:ख और मानसिक कष्ट के बढ़ने का प्रतीक होता है।

धन्यवाद ।

इसे भी पढे :

सपने में गुलाब के फूल देखना

सपने में गुड़हल के फूल देखना


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!