सपने में दौड़ना । Sapne Me Daudna
Table of Content
आय दिन हम कोई ना कोई सपना देखते रहते है, कभी-कभी तो ऐसे सपने हमें दिखाई देते है जिनका हमारे वास्तविक जीवन में कोई अर्थ नहीं होता परंतु यह सपने हमारे भविष्य के लिए अच्छे बुरे परिणाम के रूप में हमें अवगत कराते है।
हमें अपने सपनों का महत्व समझने का प्रयास करना चाहिए और इन के आधार पर अपने कार्यो का निर्धारण भी करना चाहिए ताकि हम अपने जीवन में निश्चित रूप से सफल हो सके।
कभी-कभी सपने हमारे जीवन में आने वाले संघर्ष और चुनौतियों से भी हमें अवगत कराते है, आने वाली परेशानी कैसी होगी बहुत हद तक हमें समझ भी आ जाता है।
हर तरह के सपनों को समझकर हमें हमारी दिशा तय करनी चाहिए ना कि उसके परिणाम को सोच कर परेशान होना चाहिए।
भविष्य के इन सपने रूपी दर्पण का हमें पूरा लाभ उठाना चाहिए, ना कि परेशान होकर अपने कार्यो, रास्तों और लक्ष्यों से भटकना चाहिए। बस अच्छी चीजों के लिए हमें लगातार प्रयासरत रहना चाहिए।
तो आज हम एक और नए विषय सपने में दौड़ लगाने या भागने का क्या मतलब होता है, इसके बारे में जानेंगे।
सपने में दौड़ना । Sapne Me Daudna
सपने में अपने आप को दौड़ता हुआ देखना आने वाले समय में अच्छे स्वास्थ्य, खुशी, प्रसन्नता, तरक्की, उन्नति और किसी यात्रा पर जाने का संकेत देता है। साथ ही यह सपना बताता है कि आने वाले किसी खतरे से आप बच जाओगे।
सपने में अपने आप को अंधेरे में भागते हुए देखना भविष्य में करियर में परेशानी, रुकावट, समस्या और किसी गलत निर्णय के लेने की ओर इशारा करता है।
सपने में अपने आप को किसी जगह या लोगों की तरफ भागते हुए देखना आने वाले समय में रुकावटों, परेशानियों के दूर होने और उद्देश्य व लक्ष्यों के पूरा होने का सूचक होता है साथ ही यह सपना किसी पार्टी या समारोह का निमंत्रण मिलने और उसने जाने का भी संकेत देता है।
सपने में रेस लगाना या रेस में जीतना । Sapne Me Race Lagana
सपने में अपने आप को रेस में भाग लेते हुए देखना या रेस में दूसरों को हराते हुए देखना या किसी को पीछे छोड़ते हुए देखना आने वाले समय में शत्रुओं और प्रतिद्वंदियों पर जीत मिलने, बहुत सारी खुशियों के आने और लंबी उम्र का प्रतीक होता है।
इसी क्रम में सपने में रेस को पूरी करना भविष्य में खुशी, प्रसन्नता और सारी इच्छाओं की पूर्ति का सूचक होता है।
सपने में रेस देखना । Sapne Me Race Dekhna
सपने में रेस देखना आने वाले समय में मेहमान के आने और उनके साथ अच्छा समय बिताने, खुशी तथा प्रसन्नता की ओर इशारा करता है।
सपने में दौड़ ना पाना । Sapne Me Daud Na Pana
सपने में दौड़ने की कोशिश करना पर दौड़ना पाना आत्मविश्वास के कम होने, परेशानी, समस्या और रुकावट का संकेत देता है।
सपने में दौड़ते हुए गिरना । Sapne Me Daudte Hue Girna
सपने में अपने आप को दौड़ते हुए देखना और फिर अपने आप को गिरते हुए देखना है आने वाले समय में दुर्भाग्य, परेशानी, कठिनाई, खराब समय के आने और मान-सम्मान की हानि का सूचक होता है।
सपने में दौड़ना पर सही समय पर रुक नहीं पाना । Sapne Me Daudna Par Sahi Samay Par Ruk Na Pana
सपने में दौड़ना पर सही समय पर रुक ना पाना भविष्य में रुकावट, चुनौतियां, संघर्ष और कार्यो की अधिकता का संकेत देता है।
सपने में किसी के पीछे भागना । Sapne Me Kisi K Piche Bhagna
सपने में अपने आप को किसी के पीछे भागते हुए देखना और फिर उसे पकड़ लेना आने वाले समय में खुशी, प्रसन्नता, कुछ अच्छा होने और इच्छा की पूर्ति की ओर इशारा करता है।
मनोवैज्ञानिक कारण
जब भी हम अपने आसपास किसी खतरे या परेशानी को महसूस कर रहे होते है तब हमें दौड़ने के सपने आते है।
या जब हम अपने जीवन में कुछ पाने की इच्छा रखते है या लगातार उसको पाने का प्रयास कर रहे होते है तब भी हमें दौड़ने का सपना दिखाई देता है।
जब भी हम अपने जीवन में कुछ चीज छोड़ना चाहते है या उससे दूर भागना चाहते है या कोई ऐसी चीज जिसे आप जानबूझकर टाल रहे होते है तब भी दौड़ने के सपना आता है।
यह सपना देखने पर आपको लगातार अपने प्रयासों को करते रहना चाहिए, अपनी चुनौतियों और संघर्षो से बिना डरे आगे बढ़ते रहना चाहिए। यही प्रयास आपको एक दिन आपके लक्ष्य तक जरूर ले जाएंगे।
धन्यवाद।
0 Comments