सपने में कुएं में कूदना । Sapne Me Kua Me Kudna

Published by Rashmi Saurana on

Table of Content

हमारे आज का नया सपना है सपने में कुआं देखने का क्या अर्थ हो सकता है। कुएं का सपना हमारे भविष्य पर किस प्रकार प्रभाव डालेगा इस पोस्ट में मैं इसी का वर्णन करूंगी। ( Sapne Me Kua Me Kudna )

कुआं पानी का स्त्रोत होता है। यह कुआं जब सपने में आता है तो आपको कुछ बताना चाहता है। स्वप्न शास्त्र इस सपने का वर्णन आपके जीवन के आधार पर करता है।

अलग-अलग व्यक्तियों पर एक ही सपने का प्रभाव भी अलग होता है क्योंकि सबकी परिस्थितियां अलग होती है। इन्हीं परिस्थितियों के अनुसार इसका कम ज्यादा प्रभाव देखने को मिलता है।

इस पोस्ट में हम कुएं के सपने के प्रभाव के बारे में बात करेंगे तो अब शुरू करते है।

sapne me kua me kudna

सपने में कुआं देखना । Sapne Me Kua Dekhna

सपने में कुआं देखना बहुत ही शुभ सपना होता है यह सपना भविष्य में अच्छे समय के आने, नौकरी तथा व्यापार में किसी अच्छे अवसर के मिलने और जीवन में सुख शांति तथा संतुष्टि का संकेत देता है।

सपने में पानी से भरा हुआ कुआं देखना । Sapne Me Pani Se Bhara Hua Kuan Dekhna

सपने में पानी से भरा हुआ कुआं देखना धन का लाभ मिलने और रोगी व्यक्तियों के लिए रोग ठीक होने का सूचक होता है ।

इसी क्रम में सपने में कुआं पानी से लबालब भरा हुआ देखना जिससे पानी बाहर आ रहा है तो यह सपना जीवन में संतुष्टि और किसी अच्छे आर्थिक लाभ के होने का सूचक होता है।

सपने में कम पानी वाला कुआं देखना। Sapne Me Kam Pani Wala Kuan Dekhna

सपने में कम पानी वाला कुआं देखना है आने वाले समय में धन की हानि या बचाए हुए पैसों के खर्च होने, करियर में असफलता और गरीबी जैसी स्थिति में आने की ओर इशारा करता है।

सपने में पानी देखना

सपने में साफ पानी का कुआं देखना । Sapne Me Saaf Pani Ka Kuan Dekhna

सपने में साफ पानी का कुआं देखना भविष्य में अच्छे भाग्य के होने और गंदे पानी का कुआं देखना आने वाले समय में परेशानियों के आने तथा परिवार और मित्रों के साथ संबंध खराब होने का सूचक होता है।

सपने में सूखा हुआ कुआं देखना । Sapne Mein Sukha Kuan Dekhna

सपने में सूखा हुआ कुआं देखना भविष्य में किसी प्रकार के नुकसान होने, धन की हानि और जीवन में खालीपन को बताता है।

सपने में गहरा कुआं देखना । Sapne Me Gahara Kuan Dekhna

सपने में गहरा कुआं देखना जीवन में सुख समृद्धि और हर तरह से संपन्नता का संकेत देता है।

सपने में तेल का कुआं देखना । Sapne Me Tel Ka Kua Dekhna

सपने में तेल का कुआं देखना आर्थिक दृष्टि से बहुत ही शुभ सपना होता है यह सपना किसी बड़े धन का लाभ मिलने, उन्नति होने और सफलता मिलने का सूचक होता है।

सपने में कुएं से पानी निकालना । Sapne Me Kua Se Pani Nikalna

सपने में अपने आप को कुएं से पानी भरते या निकालते या लेते हुए देखना जीवन में उन्नति होने, करियर में सफलता मिलने या करियर से जुड़े किसी शुभ समाचार के आने और इच्छा की पूर्ति की ओर संकेत करता है।

सपने में कुएं पर टूटी बाल्टी या टूटी रस्सी देखना । Sapne Me Kuye Par Tuti Balti Ya Rassi Dekhna

सपने में कुएं पर टूटी बाल्टी या टूटी रस्सी देखना आने वाले समय में विश्वासघात होने और विशेषकर आर्थिक मामलों में धोखा मिलने का सूचक होता है।

सपने में कुएं का पानी पीना । Sapne Me Kuye Ka Pani Pina

सपने में अपने आप को कुएं का पानी पीते हुए देखना आने वाले समय में संतुष्टि, इच्छापूर्ति, सफलता और अच्छे स्वास्थ्य की ओर इशारा करता है।

सपने में कुएं में कूदना । Sapne Me Kua Me Kudna

सपने में अपने आप को कुएं के पानी में कूदते हुए देखना खुशी और प्रसन्नता के मिलने तथा सपने में अपने आप को कुएं में गिरता हुआ देखना जिसमें पानी ना हो तो यह सपना कठिन समय के शुरू होने का प्रतीक होता है।

सपने में कुएं से बाहर आना । Sapne Me Kuye Se Bahar Aana

सपने में अपने आप को कुएं से अपनी मेहनत से बाहर आते हुए देखना भविष्य में बहुत सारे पैसे कमाने और जीवन में हर तरह से संपन्न होने का सूचक होता है ।

इसी क्रम में सपने में अपने आप को कुएं से किसी सीढ़ी या रस्सी की सहायता से बाहर आते हुए देखना पैतृक संपत्ति के मिलने का संकेत देता है।

सपने में कुआं खोदना । Sapne Me Kua Khodna

सपने में अपने आप को कुआं खोदते हुए देखना किसी प्रकार के नुकसान या हानि होने और आपकी अपनी गोपनीय बातों के बाहर आने की ओर इशारा करता है।

सपने में कुएं में कुछ गिराना । Sapne Me Kuan Me Kuchh Girana

सपने में अपने आप को कुएं में कुछ गिराते हुए या कुछ फेंकते हुए देखना भविष्य में धन की हानि या अनावश्यक रूप से धन खर्च होने का सूचक होता है।

सपने में कुएं को साफ करना । Sapne Me Kua Saaf Karna

सपने में अपने आप को कुएं को साफ करते हुए देखना भविष्य में अच्छे समय के आने या भविष्य में अच्छी चीजें होने का संकेत देता है।

सपने में कुएं को भरना । Sapne Me Kua Bharna

सपने में अपने आप को कुएं कंकरीट या मिट्टी से भरते हुए देखना बताता है कि आप अपने जीवन की पुरानी चीजें या अपनी जड़ों को भूलना चाहते है।

मनोवैज्ञानिक अर्थ

कुएं का सपना आपकी आर्थिक स्थिति कैसी है, आपका जीवन धन संपत्ति के हिसाब से कैसा है इसे बताता है।

जब आप किसी कार्य को कर रहे हो होते है और आप इसमें सफल होंगे या नहीं इसका वर्णन कोई का सपना करता है।

आपकी सफलता और असफलता दोनों को तो यह सपना बताता ही है साथ ही यह आपके जीवन में आने वाले अवसरों को भी बताता है।

आपको यह सपना देखने पर अपने जीवन में आने वाले अवसर का लाभ तो उठाना ही चाहिए और आगे बढ़ते जाना चाहिए।

धन्यवाद ।


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!