सपने में टिकट देखना । Sapne Me Ticket Dekhna
Table of Content
नमस्कार दोस्तों, आज के हमारे लेख विषय है सपने में टिकट को विभिन्न अवस्थाओं में देखने का क्या अर्थ होता है। ( Sapne Me Ticket Dekhna Ya Sapne Me Ticket Kharidna )
जब भी हमें यात्रा करनी होती है, हम टिकट खरीदते है। अर्थात् वास्तविकता में टिकट हमारे जीवन में यात्रा के रूप में आने वाले बदलाव के बताता है।
परंतु टिकट का सपने में आना हमारे जीवन के लिए क्या विशेष संदेश लेकर आता है, आज हम इसी के बारे में बात करने वाले है। तो आइए हम अपने दीदी को शुरू करते है।
सपने में टिकट देखना । Sapne Me Ticket Dekhna
सपने में टिकट देखना या टिकट खरीदना भविष्य में परेशानियों के समाप्त होने, नए अवसरों के प्राप्त होने, खुशी, जीवन में किसी बदलाव के होने और महत्वपूर्ण समय के आने का सूचक होता है। साथ ही यह सपना किसी चीज को लेकर आपके अंदर असमंजस का भी संकेत देता है। यह सपना आपके अंदर की थकान, जीवन में कुछ नया करने की इच्छा और जिम्मेदारियों से अधिक बोझ को भी बताता है।
सपने में मूवी की टिकट देखना । Sapne Me Movie Ki Ticket Dekhna
सपने में मूवी की टिकट देखना या थिएटर की टिकट देखना या खरीदना किसी प्रकार का धोखा, विश्वासघात, विचारों में मतभेद के होने, दु:ख, मानसिक चिंता और लड़ाई झगड़े की ओर इशारा करता है।
सपने में लॉटरी का टिकट देखना । Sapne Mein Lottery Ka Ticket Dekhna
सपने में लॉटरी का टिकट देखना भविष्य में किसी अच्छे अवसर के प्राप्त होने, नयी योजनाओं को बनाने, लाभ, किसी महत्वपूर्ण निर्णय के लेने, सुख समृद्धि और आप भाग्य पर अत्यधिक विश्वास करते है ऐसा संकेत देता है।
सपने में टिकट खोना । Sapne Me Ticket Khona
सपने में टिकट खोना आने वाले समय में दु:ख, जीवन में किसी के खोने, रुकावट, कार्य के पूरा नहीं होने, मानसिक तनाव, हानि और निराशा का प्रतीक होता है। साथ ही यह सपना अनावश्यक चीजों से छुटकारा मिलने का भी सूचक होता है।
धन्यवाद ।
इसे भी पढे :
0 Comments